advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि बीजेपी सरकार अपनी नीतियों से आर्थिक तबाही ला रही है साथ ही कारोबार खत्म कर रही है. यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने को लेकर हैशटैग #बढ़ेदामवापसलो के साथ प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है,
इसके बाद एक और ट्वीट में प्रियंका गांधी यूपी बीजेपी पर हमलावर दिखी हैं,
इससे पहले बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने को क्रूर कदम बताया है. मायावती ने कहा है,
बता दें कि योगी सरकार ने राजस्व घाटे की पूर्ति के लिए पेट्रोल पर 28.80℅ और डीजल पर 17.48% वैट वसूलने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनता की नाराजगी कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया था. चुनाव के वक्त लिए गए इस फैसले से योगी सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था. लिहाला, अब सरकार ने पेट्रोल 2.35 रुपये और डीजल 98 पैसे प्रति लीटर महंगा कर राजस्व नुकसान को कम करने के लिए कदम उठाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined