advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है कि बीजेपी को 'फायदा पहुंचाने से बेहतर मरना है'. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में अपने दम पर लड़ रही है. साथ ही करीब-करीब हर सीट पर उम्मीदवार खड़े किए गए हैं. ये उम्मीदवार इस तरीके से चुने गए हैं, जिससे बीजेपी को कड़ी टक्कर मिले या बीजेपी के ही वोट काटे जा सके. प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर लोकतंत्र को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया.
इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने असल मुद्दों से निपटने में नाकाम रहने को लेकर बीजेपी पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि असल राष्ट्रवाद लोगों और देश से प्रेम करना है जिसका मतलब है कि उनका सम्मान किया जाए और बीजेपी के कामों में ऐसा कुछ दिखाई नहीं देता. प्रियंका ने कहा,
प्रियंका ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सच्चा राष्ट्रवाद लोगों और देश के लिए प्रेम है जिसका अर्थ उनका सम्मान करना है और वो (बीजेपी) जो भी कर रहे हैं, उसमें मुझे लोगों के लिए सम्मान दिखाई नहीं देता.’’
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कुछ लोकसभा सीटों पर बीजेपी के वोट काटने के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, ''मेरी रणनीति काफी साफ है. कांग्रेस उन सीटों पर जीतेगी, जहां हमारे उम्मीदवार मजबूत हैं. जहां भी हमारे उम्मीदवार थोड़े कमजोर हैं, वे बीजेपी का वोट शेयर काटेंगे.'' दरअसल, प्रियंका से पूछा गया था कि क्या यूपी में कांग्रेस के जीतने की संभावनाएं कम हैं. प्रियंका ने साफ किया था कि महागठबंधन के नहीं बीजेपी के वोट काटेगी कांग्रेस.
(इनपुट: ANI/PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined