मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20191 अगस्त तक प्रियंका गांधी को खाली करना होगा लोधी एस्टेट वाला घर

1 अगस्त तक प्रियंका गांधी को खाली करना होगा लोधी एस्टेट वाला घर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को दिल्ली के लोधी एस्टेट में स्थित सरकारी घर को खाली करना होगा.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
1 अगस्त तक प्रियंका गांधी को खाली करना होगा लोधी एस्टेट वाला घर
i
1 अगस्त तक प्रियंका गांधी को खाली करना होगा लोधी एस्टेट वाला घर
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को दिल्ली के लोधी एस्टेट में स्थित सरकारी घर को खाली करना होगा. प्रियंका गांधी को हाउसिंग और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय की तरफ से नोटिस जारी हुआ है. नोटिस में लिखा गया है कि प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है और जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है.

इस सिक्योरिटी ग्रेड के तहत सरकारी आवासा देने का प्रावधान नहीं है. ऐसे में आवास का अलॉटमेंट 1 जुलाई से रद्द होता है. प्रियंका गांधी को 1 महीने का वक्त दिया गया है, 1 अगस्त के बाद अगर देरी हुई तो जुर्माने का प्रावधान बताया गया है.

ये प्रतिशोध की भावना है: सुरजेवाला

इस फैसले को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की नफरत की आंधी और प्रतिशोध की भावना बताया है.

अब तो वो और औछी हरकतों व हथकंडों पर उतर आए हैं. प्रियंका जी का मकान खाली कराने का नोटिस मोदीजी-योगीजी की बेचैनी दिखाता है. कुंठित सरकार के तुगलकी फैसलों से हम डरने वाले नहीं.
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस 

यूपी की राजनीति में सक्रिय हैं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी यूपी की राजनीति में सक्रिय हैं. यूपी के मुद्दों को लेकर वो लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं. अब उनसे आवास खाली कराने के आदेश पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि एक जमाने में सरकारी मशीनरी ने इंदिरा गांधी जी को भी अलग-अलग तरीके से परेशान किया था.

पहले भी सुरक्षा को खतरे के गंभीर इनपुट होने के बावजूद श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी से एसपीजी सुरक्षा छीनी गई थी. प्रियंका जी ने उसे सहर्ष स्वीकार किया था.प्रियंका जी जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेंगी. अभी तो ली अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है.
अजय कुमार लल्लू, अध्यक्ष, यूपी कांग्रेस

इस फैसले के बाद से ही कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं की तरफ से रिएक्शन आने लगे हैं. साफ है कि इस मामले पर कांग्रेस, सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ने जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Jul 2020,08:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT