advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 13 अगस्त को सोनभद्र के उभ्भा गांव पहुंचीं. उन्होंने नरसंहार पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि घटना बहुत बड़ी है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की ओर से पीड़ितों को परेशान किया जा रहा है. प्रियंका ने यहां एक-एक कर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इसके साथ ही घटना के चश्मदीद रामराज और रामधनी से पूरे घटनाक्रम को जाना.
प्रियंका ने कहा, "घटना बहुत बड़ी है और प्रशासन पीड़ितों को परेशान कर रहा है. कांग्रेस इसे सदन में उठाएगी." प्रियंका ने पीड़तों के परिजनों से कहा कि वह हमेशा उनके साथ हैं.
प्रियंका गांधी ने इससे पहले भी सोनभद्र नरसंहार के कुछ पीड़ितों से मुलाकात की थी. प्रियंका को यूपी प्रशासन ने उम्भा जाते समय मिर्जापुर में ही हिरासत में ले लिया था. उन्हें चुनार के किले में रात भर रखा गया. अगली सुबह आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रियंका से चुनार के किले में ही मुलाकात की. इस दौरान पीड़ितों ने उन्हें पूरी आपबीती सुनाई.
प्रियंका गांधी के दौरे से पहले ही बीजेपी उन पर हमलावर हो चुकी है. बीजेपी नेता चंद्रमोहन ने कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल में सोनभद्र में हुई जमीन की धांधलियों के लिए प्रियंका को माफी मांगनी चाहिए. प्रियंका को अगर जनता की समस्याओें से ईमानदारी से सरोकार होता तो वो कांग्रेस सरकार के दौरान हुई जमीनों की धांधलियों पर पश्चाताप करतीं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंच चुकी हैं. वह अब सोनभद्र के उम्भा गांव के लिए निकल चुकी हैं. जहां वो सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगी.
प्रियंका गांधी ने सोनभद्र जाते हुए रास्ते में एक लड़की के लिए अपनी कार रुकवाई और उसके साथ सेल्फी भी ली. प्रियंका गांधी मिर्जापुर होते हुए जिस रास्ते से गुजर रही हैं वहां कांग्रेस समर्थक जुटने लगे हैं. रास्ते में पड़ने वाले छोटे-बड़े बाजारों में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडों के साथ पहुंचे हैं.
प्रियंका गांधी फिलहाल सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मिलने उम्भा गांव पहुंच रही हैं. इस दौरान प्रियंका रास्ते में जुटे ग्रामीणों से भी मुलाकात कर रही हैं. प्रियंका ने मिर्जापुर के अदालहाट में रुककर यहां मौजूद ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.
प्रियंका गांधी ने सोनभद्र पहुंचने से ठीक पहले एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि मैंने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित परिवारों से वादा किया था कि मैं आऊंगी. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, 'चुनार के किले पर मुझसे मिलने आए उभ्भा गांव के पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मैंने वादा किया था कि मैं उनके गांव आऊंगी. आज मैं उभ्भा गांव के बहनों-भाइयों और बच्चों से मिलने, उनका हालचाल सुनने-देखने, उनका संघर्ष साझा करने सोनभद्र जा रही हूं.'
प्रियंका गांधी ने सोनभद्र के उम्भा गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पिछले महीन इसी गांव के 10 लोग जमीन विवाद में फायरिंग से मारे गए थे.
सोनभद्र पहुंची प्रियंका गांधी ने आर्टिकल-370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले को पूरी तरह असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में जिस तरीके से आर्टिकल-370 हटाया गया वो पूरी तरह से असंवैधानिक है और लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है, कुछ नियम-कानून बने हैं इन चीजों के लिए, जिसका पालन किया जाना चाहिए, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर ऐसा नहीं किया गया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोनभद्र के उभ्भा गांव में नरसंहार पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि घटना बहुत बड़ी है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की ओर से पीड़ितों को परेशान किया जा रहा है.
प्रियंका ने कहा, "घटना बहुत बड़ी है और प्रशासन पीड़ितों को परेशान कर रहा है. कांग्रेस इसे सदन में उठाएगी." प्रियंका ने पीड़तों के परिजनों से कहा कि वह हमेशा उनके साथ हैं.
सोनभद्र के उभ्भा गांव में पीड़ित परिवारों ने प्रियंका से कहा, "हमारे बच्चों को नौकरी मिले, हमारे ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं. घटना के लिए जिम्मेदार परिवार को फांसी दी जाए."
इस पर प्रियंका ने वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं से कहा कि वे इसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात करें. इसके बाद प्रियंका ने घायलों से मुलाकात की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Aug 2019,10:07 AM IST