advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर कहा है कि उत्तर प्रदेश में उनकी सुरक्षा कम की जाए, ताकि आम जनता को कोई असुविधा ना हो. प्रियंका गांधी ने उनके उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से किए गए सुरक्षा प्रबंधों की सराहना की है.
प्रियंका गांधी ने खत में लिखा, "प्रदेश में मेरे दौरे के दौरान सरकार की ओर से किए गए सुरक्षा प्रबंध सराहनीय हैं, लेकिन मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप सुरक्षा का दायरा कम से कम रखें ताकि लोगों को मेरे कारण असुविधा का सामना न करना पड़े."
प्रियंका गांधी ने खुद को जनता का सेवक बताते हुए कहा कि उनकी यात्रा के दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से होने वाले इंतजाम की वह सराहना करती हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने खत में लिखा, "मैं जनता की सेवक हूं. इस वजह से मेरे कारण जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. दिल्ली और अन्य राज्यों में मेरी वजह से कभी ट्रैफिक नहीं रोका जाता है, क्योंकि मैं इस प्रथा के खिलाफ हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined