advertisement
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने उपराज्यपाल किरण बेदी पर विवादित बयान दिया है. नारायणसामी ने बेदी को एडोल्फ हिटलर की 'बहन' बता दिया. मुख्यमंत्री का कहना है कि जब भी किरण बेदी कैबिनेट के फैसलों को नकारती हैं तो खून खौल उठता है.
पुडुचेरी में नियमित कामकाज को लेकर केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. नारायणसामी का आरोप है कि किरण बेदी निर्वाचित सरकार के फैसलों को खारिज कर रही हैं और कामकाज में "अनावश्यक रूप से" हस्तक्षेप करती हैं.
पुडुचेरी में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. मंगलवार को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती समारोह में सत्तारूढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में कहा, "वह (किरण बेदी) एक तानाशाह की तरह काम कर रही हैं और जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की बहन लगती हैं."
पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम नारायणसामी ने कहा-
मुख्यमंत्री ने कहा, "देश में कोई भी राज्यपाल या उपराज्यपाल किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के नियमित कामकाज में 'हस्तक्षेप' नहीं कर रहा. पुडुचेरी में किरण बेदी ही हैं, जो नियमित रूप से हस्तक्षेप करके कैबिनेट के फैसलों को लागू नहीं कर रही हैं."
नारायणसामी ने हाल ही में अपनी सिंगापुर यात्रा पर हुए विवाद का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वो केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही उद्योग मंत्री शाह जहां और डीएमके विधायक शिवा के साथ सिंगापुर गए थे. इस यात्रा का खर्च उन्होंने खुद ही उठाया था. लेकिन उनकी इस यात्रा पर किरण बेदी ने सवाल उठाए.
बता दें, साल 2016 में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल बनाया गया था. तब से अबतक सीएम और उनके बीच कई बार मतभेद की खबरें सार्वजनिक रूप से सामने आ चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Nov 2019,10:17 PM IST