मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोवा में 83% और पंजाब में 70% वोटिंग, कैंडिडेट्स का लक EVM में लॉक

गोवा में 83% और पंजाब में 70% वोटिंग, कैंडिडेट्स का लक EVM में लॉक

पंजाब और गोवा में 4 फरवरी को मतदान होने के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.

सुदीप्त शर्मा
पॉलिटिक्स
Updated:
फोटो: TheQuint
i
फोटो: TheQuint
null

advertisement

एक-दूसरे की धुर प्रतिद्वंद्वी बीजेपी और कांग्रेस ने शनिवार को पंजाब और गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में दो-दो हाथ किए. पंजाब में सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई और गोवा में सुबह सात बजे से मतदान चालू हो गया था. वोटिंग शाम 5 बजे तक चली. गोवा में कुल 83 पर्सेंट लोगों ने अपने वोट डाले, वहीं पंजाब 70 पर्सेेंट वोटिंग हुई. इन दोनों ही जगह पिछली बार के मुकाबले कम वोटिंग हई.

#Punjab में वोटिंग खत्म हो चुकी है. क्या नतीजे होंगे इस चुनाव के? क्या यह Aam Aadmi Party - Punjab के पक्ष में जाएगा या Indian National Congress बाजी मारेगी? या फिर #SAD_BJP दोहराएंगी जीत?

गोवा के 250 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान समाप्‍त हो गया है. यहां कुल 83 पर्सेंट वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. हालांकि यह 2012 के चुनावों की तुलना में 1 पर्सेंट कम है. पिछले चुनावों में 84 पर्सेंट लोगों ने वोट दिया था.

मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई. इन चुनावों में 250 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है. राज्य में 1,642 मतदाता केन्द्रों में 11 लाख से ज्यादा लोगों को वोट डालने थे. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है.

इस बार बड़ी संख्या में नए चेहरे चुनावी मैदान में हैं. साथ ही गोवा के पांच पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ, प्रतापसिंह राणे, रवि नाइक, दिगंबर कामत और लुईझिन्हो फलेरियो के अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा.

वहीं इन प्रदेशों में पहली बार चुनावी समर में उतरी आम आदमी पार्टी तमाम पुराने समीकरण बिगाड़ने की तैयारी में है.

पंजाब और गोवा में एक चरण में 4 फरवरी को मतदान होने के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को नोटबंदी के बाद बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए बड़ी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.

गोवा: रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने की वोटिंग

वोटिंग करने के बाद पार्रिकर ने दावा किया कि पिछले चुनावों में 84% वोटिंग के आंकड़े से इस बार ज्यादा वोटिंग हो सकती है. पार्रिकर ने कहा कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी.

पार्रिकर के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्रसेकर ने भी उत्तरी गोवा के आरंमबोल में अपना वोट डाला.

दोनों ही राज्यों में बीजेपी या बीजेपी गठबंधन सत्ता में है. वह फिर जनादेश पाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है.

पंजाब में जहां शिरोमणि‍ अकाली दल-बीजेपी गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, वहीं गोवा में बीजेपी फिर सत्ता में आने की कोशिश में है. हालांकि तटवर्ती राज्य गोवा में बीजेपी के सहयोगी दल महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी ने उससे हटकर अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है.

पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे जनरल जे जे सिंह ने डाला वोट

शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जनरल जे जे सिंह ने भी पटियाला में अपना वोट डाल दिया है. इस मौके पर उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं. उनकी पत्नी के मुताबिक, जनरल को चैलेंज लेना पसंद है. अरुणाचल में भी वो चैलेंजिंग एरिया लेना पसंद करते थे.

आम आदमी पार्टी से सीएम पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे भगवंत मान ने भी मोहाली में अपना वोट डाला.

पंजाब में 1.98 करोड़ मतदाताओं को 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1,145 प्रत्याशियों में से चुनाव करना है. वहीं गोवा में 11 लाख मतदाता 250 उम्मीदवारों ने से 40 विधानसभा सदस्यों का चुनाव करेंगे.

परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे हरभजन सिंह

इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह अपने परिवार के साथ पंजाब चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे. इस दौरान कई लोगों ने हरभजन के साथ सेल्फी भी ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Feb 2017,09:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT