advertisement
पंजाब विधासभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार कौन होगा इसके लेकर तमाम अटकलें चल रही हैं, लेकिन मंगलवार सुबह कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक छोटा वीडियो शेयर किया गया है, जिसको लेकर चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit S Channi) के नाम पर मुहर लगती दिख रही है, जो नवजोत सिंह सिद्धू को तो शायद पसंद ना ही आए.
कांग्रेस की तरफ से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो शेयर किया है- जिसमें कैप्शन लिखा है- बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ, इस वीडियो में सोनू कह रहे हैं-
36 सेकेंड के इस वीडियो में सोनू सूद सीएम मिनिस्टर की खूबियां गिना रहे हैं और वीडियो में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी नजर आ रहे हैं, जो साफ इशारा कर रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कांग्रेस ने चन्नी को ही बनाया है. इस वीडियो में सीएम चन्नी के अलावा कोई और चेहरा नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि पंजाब कांग्रेस में सीएम को लेकर पहले से ही काफी हलचल मची है. ऐसे में चन्नी का चेहरा सामने कर कांग्रेस के लिए क्या एक बार फिर मुश्किल हो सकती है.
पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को है, इससे पहले 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी, लेकिन रविदास जयंती की वजह से खुद सीएम चन्नी और दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से चुनाव एक हफ्ते टालने की गुजारिश की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Jan 2022,09:21 AM IST