advertisement
2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections Result 2022) 20 फरवरी को हुए थे, जिसमें 23 जिलों की 117 सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव के दौरान 72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 1,304 उम्मीदवार मैदान में थे.
चुनाव के दौरान कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) शामिल थे, जिन्होंने भदौर और चमकौर साहिब से चुनाव लड़ा था, पटियाला निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह, आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान जिन्होंने धुरी से चुनाव लड़ा.
अमृतसर से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से और प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट से मैदान में थे.
2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस पार्टी ने राज्य में शिअद-भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार को विस्थापित करते हुए 77 सीटें जीती थीं.
आपके निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति कैसी है. यह देखने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined