advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पंजाब के छोटे और सीमांत किसानों के दो लाख रुपये तक का कृषि कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. अमरिंदर सिंह ने चुनाव के वक्त किसानों के कर्ज माफी का वादा पूरा किया है.
अमरिंदर सरकार ने 5 एकड़ तक की खेती की जमीन वाले किसानों को दो लाख रुपये तक की कर्जमाफी और सीमांत किसानों के लिए उनके कुल कर्ज पर दो लाख रुपये तक की छूट दी है.
पंजाब विधानसभा में अपने भाषण के दौरान इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से राज्य के कुल 18.5 लाख किसानों में से 10.25 लाख किसानों को फायदा मिलेगा, जिनमें 8.75 लाख किसानों की जमीन 5 एकड़ से कम है.
यह फैसला प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. टी. हक के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ समूह की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर किया गया है. इस समूह को राज्य के परेशान किसानों की सहायता करने के तरीके और साधनों का सुझाव देने का काम सौंपा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined