advertisement
पंजाब कांग्रेस में आखिरकार एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की जीत हुई है. चन्नी सरकार ने एजी (सरकार के वकील) को हटाने का फैसला किया है. सिद्धू ने राज्य सरकार के एजी की नियुक्ति को लेकर इस्तीफा दिया था और कहा था कि जब तक नए एजी की नियुक्ति नहीं होती वो पदभार नहीं संभालेंगे.
बता दें कि अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल की नियुक्ति के बाद सिद्धू ने इसका विरोध किया था और बाद में नाराज होकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. करीब एक महीने के बाद आखिरकार सिद्धू का रुख नरम हुआ और उन्होंने बताया कि वो इस्तीफा वापस ले रहे हैं. लेकिन ये शर्त भी रखी थी कि नए एजी की नियुक्ति के बाद ही वो पदभार संभालेंगे.
हालांकि भले ही सिद्धू की ये मांग पूरी कर ली गई है, लेकिन सिद्धू के तेवर नरम होंगे इसका किसी को अंदाजा नहीं है. वो पार्टी के लिए आगे भी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद अब सिद्धू इशारों-इशारों में नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी हमलावर हो रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बेअदबी और ड्रग्स मामले को लेकर चन्नी पर निशाना साधा था.
लेकिन इस बार चन्नी की तरफ से भी सिद्धू को करारा जवाब दिया गया. चन्नी ने कहा कि, सभी मामलों को सुलझा लिया जाएगा. फिर चाहे वो ड्रग्स का मामला हो या फिर कोई और... मैं गरीब हो सकता हूं लेकिन कमजोर नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Nov 2021,05:39 PM IST