advertisement
विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को राज्य के 26वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. कैप्टन अमरिंदर पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने वाले हैं. गवर्नर वीपी सिंह बदनोर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. चंडीगढ़ के पंजाब राजभवन में होने वाले इस समारोह में उन छह राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे, जहां पर फिलहाल कांग्रेस की सरकार है.
समारोह को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लुधियाना में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मोम की मूर्ति भी तैयार की गई है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के स्टार प्रचारक सिद्धू को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है. लेकिन बुधवार को सीएनएन न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कैप्टन ने कहा, "कांग्रेस राज में उप मुख्यमंत्री जैसा कुछ नहीं है ... पंजाब में कभी भी कोई डिप्टी सीएम नहीं रहा ... क्योंकि पावर सेंटर बनाने का कोई मुद्दा नहीं है, जो राज्य के लिए हानिकारक हो."
इसके अलावा ब्रह्म महिंद्रा, साधू सिंह धर्मसोत, तृप्त राजेंद्र बाजवा, राणा गुरजीत सिंह, रजिया सुल्ताना, ओपी सोनी, राकेश पांडे, अरुणा चौधरी जैसे नाम कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined