मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुष्कर सिंह धामी की नई टीम: 3 नए-5 पुराने चेहरों पर भरोसा,सौरभ बहुगुणा सबसे युवा

पुष्कर सिंह धामी की नई टीम: 3 नए-5 पुराने चेहरों पर भरोसा,सौरभ बहुगुणा सबसे युवा

Pushkar singh dhami दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बने. पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pushkar Singh Dhami</p></div>
i

Pushkar Singh Dhami

null

advertisement

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM) के रूप में शपथ ली. उनके साथ 8 मंत्रियों को भी राज्यपाल ने शपथ दिलाई. कैबिनेट में 3 नए चेहरों को जगह मिली है, जिनके नाम प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा है. पुराने चेहरों में सतपाल महाराज, गणेश जोशी, डॉक्टर धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य हैं.

  • सतपाल महाराज (Satpal Maharaj): चौबट्टाखाल से विधायक. सतपाल महाराज पुष्कर सिंह धामी सरकार-1 में मंत्री रहे. उन्होंने 11 हजार वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार केसर सिंह नेगी को हराया. सीएम पद की रेस में भी सतपाल महाराज का नाम था.

  • प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal): ऋषिकेश से विधायक. लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने.

  • गणेश जोशी (Ganesh Joshi): मसूरी से विधायक. इस सीट से गणेश जोशी ने जीत की हैट्रिक लगाई.

  • धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat): श्रीनगर से  विधायक. इनका नाम सीएम पद की रेस में भी था. गढ़वाल के नौगांव में जन्में  धन सिंह छुआछूत, बाल विवाह और शराब के खिलाफ अभियान चला चुके हैं. छात्र जीवन में ABVP से जुड़े थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal): नरेंद्र नगर से विधायक. कभी कांग्रेस का चेहरा रहे सुबोध उनियाल को मंत्री बनाया गया. साल 2012 में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे. इलाहाबाद में पढ़ाई के दौरान हेमवती नंदन बहुगुणा के संपर्क में आए और फिर राजनीति में एक्टिव हुए.

  • रेखा आर्य  (Rekha Arya): सोमेश्वर से विधायक. जिले की सबसे हाई प्रोफाइल सीट सोमेश्वर थी. रेखा आर्य ने तीसरी बार जीत दर्ज की.  

  • चंदन राम दास (Chandan Ram Das): बागेश्वर से विधायक. लगातार चौथी बार चुनाव जीते हैं. करीब 12 साल बाद बागेश्वर जिले से किसी को मंत्री पद मिला है.  

  • सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna): सितारगंज से विधायक. पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे और हेमवती बहुगुणा के पोते हैं. कभी कांग्रेस-बीएसपी का गढ़ रही सितारगंज विधानसभा सीट अब बीजेपी के कब्जे में है. इस सीट पर  बंगाली और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT