advertisement
उत्तराखंड को पिछले 4 महीने में ही अपना तीसरा मुख्यमंत्री मिल गया है. नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. लेकिन खास बात ये रही कि जिन नेताओं की नाराजगी की बात चल रही थी, वो भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे और सीएम के साथ उन्होंने भी शपथ ली. इसमें सबसे बड़े नाम सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत हैं. दोनों नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली है.
बताया जा रहा था कि कुछ सीनियर नेता धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं. साथ ही सतपाल महाराज के साथ कई विधायकों के दिल्ली पहुंचने की भी बात कही जा रही थी. लेकिन अब पुष्कर धामी के शपथ ग्रहण में पहुंचकर और खुद भी मंत्रीपद की शपथ लेकर इन नेताओं ने मैसेज देने की कोशिश की है कि सब कुछ ठीक है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत के अलावा सुबोध उनियाल और यशपाल आर्य को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है.
पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पुष्कर धामी जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे."
सतपाल महाराज
हरक सिंह रावत
बंशीधर भगत
सुबोध उनियाल
बिशन सिंह चुफाल
यशपाल आर्य
यतीश्वरानंद
गणेश जोशी
अरविंद पांडेय
रेखा आर्य
धन सिंह रावत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Jul 2021,05:22 PM IST