मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनावी फायदे के लिए OBC को बांटना चाहते हैं मोदी-RSS: राहुल गांधी

चुनावी फायदे के लिए OBC को बांटना चाहते हैं मोदी-RSS: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज OBC से जुड़े राष्ट्रीय सम्मेलन (OBC अधिवेशन) को संबोधित करेंगे

शादाब मोइज़ी
पॉलिटिक्स
Updated:
राहुल गांधी ने कहा - ओबीसी को थोड़ी जगह नहीं मिलेगी, बल्कि जितना हक है सब मिलेगा
i
राहुल गांधी ने कहा - ओबीसी को थोड़ी जगह नहीं मिलेगी, बल्कि जितना हक है सब मिलेगा
(फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)

advertisement

ओबीसी अधिवेशन में राहुल का भाषण

ओबीसी अधिवेशन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “इस देश में हुनर वाला शख्स पिछले कमरे में छुपा रहता है, जो शख्स काम करता है, उसको हिंदुस्तान में इज्जत नहीं मिलती. किसानों की ही बात की जाए, तो वो दिनभर काम करता है, लेकिन मोदी सरकार उसकी इज्जत नहीं करती.”

पीएम मोदी किसानों को एक रुपया नहीं देते और 15 कारोबारियों का करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया.
राहुल गांधी

राहुल के भाषण की मुख्य बातें

  • किसान दिनभर काम करता है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के दफ्तर में किसान नहीं दिखेगा
  • एनपीए 10 लाख करोड़ रुपए से ऊपर हो गया है, 2.5 लाख करोड़ रुपए उद्योगपतियों के माफ किए गए हैं
  • कोका कोला कंपनी, मैकडोनाल्ड कंपनियां कहां से कहां पहुंच गई, इन सभी कंपनियों को शुरू करने वाले वहीं लोग थे जो शिकंजी बनाने थे या फिर ढाबे वाले थे
  • हिंदुस्तान के लोगों में भी वही क्षमता है जो दुनिया की नामी गिरामी कंपनियों को स्थापित करने वालों के पास हैं
  • भारत में ढाबे वालों, ड्राइ क्लीनर्स, मैकेनिक, कारीगरों के लिए ये देश कुछ नहीं देता है. फिर देश कहता है कि देश में रोजगार नहीं है
  • मोदी जी कहते हैं कि हिंदुस्तान में स्किल्स और हुनर की कमी है. हिंदुस्तान में हुनर की कमी नहीं है. ओबीसी में हुनर भरा हुआ है
  • मोदी जी के ओबीसी सांसदों ने परेशानी बताई कि वो मोदी जी के सामने कुछ नहीं बोल पाते
  • ओबीसी सांसदों की शिकायत है कि उनकी बात नहीं सुनी जाती बात सिर्फ आरएसएस की सुनी जाती है
  • कांग्रेस और बीजेपी में यही फर्क है कि कांग्रेस में जनता जनार्दन है जबकि बीजेपी में आरएसएस पार्टी को चलाती है
  • अगर हिंदुस्तान को आगे बढ़ना है तो 50% की आबादी मतलब OBC को आगे बढ़ाना होगा
  • पूरा विपक्ष एक साथ बीजेपी के खिलाफ खड़ा हो गया है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत को हिंदुस्तान की ताकत समझ आ जाएगी
  • मोदी, शाह, भागवत समझ जाएंगे कि भारत को सिर्फ 3 लोग नहीं चला सकते
  • रोजगार देने का वादा किया दो करोड़ पर देश में इस वक्त सबसे ज्यादा बेरोजगारी हैकांग्रेस में पहली बार ओबीसी सम्मेलन हुआ है
  • ओबीसी को थोड़ी जगह नहीं मिलेगी, बल्कि जितना हक है सब मिलेगा
  • ओबीसी को लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा में लाना चाहते हैं
  • आपकी सभी मांगों पर कांग्रेस ध्यान रखेगी, रिजर्वेशन, एजुकेशन सभी मुद्दों पर आपके साथ खड़े दिखाई देंगे
  • सभी लोगों का दिल से धन्यवाद, कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे

मंच पर बोल रहे हैं अशोक गहलोत

अशोक गहलोत मंच पर(फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)

इस वक्त मंच पर अशोक गलहोत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के लिए पहली बार अधिवेशन बुलाया गया है. गहलोत ने कहा, ''ये राहुल गांधी की सोच को दर्शाता है कि वो सबके लिए सोचते हैं. इस देश में 52% ओबीसी हैं. नौकरियों में आरक्षण कांग्रेस ने दिया. ओबीसी के लिए 27% आरक्षण कांग्रेस ने दिया.''

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ओबीसी वर्ग को टीकट या प्रतिनिधित्व नहीं मिला तो चूक हुई होगी और ओबीसी वर्ग की भी गल्ती रही होगी जो कांग्रेस से नहीं जुड़े.

मंच पर पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंच गए हैं और अभी वो मंच पर कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिल रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ देर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी का मंच भाषण देने के लिए पूरा तरह से सज गया है. इस मौके पर मधुसूदन मिस्त्री, दीपेंद्र हुड्डा, मोतीलाल वोरा, अशोक गहलोत, पी एल पुनिया और हनुमंता राव पहुंच गए हैं.

देश के अलग अलग राज्यों दिल्ली पहुंचे कार्यकर्ता

राहुल गांधी के अधिवेशन के लिए कर्नाटक से लेकर राजस्थान तक से कार्यकर्ता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे.

राहुल का ओबीसी अधिवेशन आज, कांग्रेस की नजर OBC वोटरों पर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज OBC से जुड़े राष्ट्रीय सम्मेलन (OBC अधिवेशन) को संबोधित करेंगे. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस के ओबीसी विभाग की ओर से किया जा रहा है.

ओबीसी वोटरों तक पंहुचने के लिए राहुल गांधी इस कार्यक्रम का मोर्चा संभालेंगे. करीब 11 बजे राहुल गांधी कांग्रेस के ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. साथ ही इस दौरान ओबीसी समाज अपने मुद्दों को भी उनके सामने रखेगा.

इस अधिवेशन को आने वाले विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव में ओबीसी वोटबैंक को आकर्षित करने के तौर पर भी देखा जा रहा है. बता दें कि राहुल गांधी ने 23 अप्रैल को दलित समाज के एक सम्मेलन को संबोधित किया था. इसके साथ साथ ही पार्टी ने 'संविधान बचाओ अभियान' की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें-

रैली में बोले राहुल,‘मोदी के दिल में दलितों के लिए जगह नहीं’

कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन में किसान कर्ज माफ: राहुल गांधी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Jun 2018,09:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT