advertisement
संसद में पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर जमकर बरसे. राहुल ने कहा कि पीएम संसद में एक घंटे तक बोले, लेकिन उन्होंने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया. उन्होंन राफल डील पर कुछ नहीं कहा. राहुल ने पीएम मोदी से सवाल पूछा-
ये भी पढ़ें- नेहरू से राहुल तक मोदी का हमला, विपक्ष ने कहा बंद करो जुमला
वहीं राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर कहा- ‘पीएम मोदी ने राजनैतिक भाषण दिया, लेकिन मुद्दों पर बात नहीं की. उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था क्या रोजगार मिला? आखिर इस मुद्दे पर उन्होंने कुछ भी क्यों नहीं कहा. किसानों के मुद्दों पर पीएम ने कुछ क्यों नहीं बोला.
पीएम ने किसानों की समस्या पर कुछ नहीं बोला. कर्ज माफी करने की बात की तो प्रधानमंत्री बांस और मधुमख्खी की बात करते रहे. किसानों की दिक्कत के बारे में प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले.
राहुल ने कहा कि मोदी जी ये भूल जाते हैं कि वो अब प्रधानमंत्री हैं, उनको सवालों के जवाब भी देने हैं-
इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. पीएम ने कहा था
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने भारत का विभाजन किया और देश के टुकड़े किए. जो जहर बोया उसके कारण ये हंगामा हो रहा है. आपके जहर की कीमत देश चुका रहा है.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Feb 2018,02:40 PM IST