advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. फिर चाहे वो बेरोजगारी का मुद्दा हो, चीन का मुद्दा हो या फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की बात हो, राहुल गांधी हर मुद्दे पर हमलावर हैं. अब कांग्रेस और राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि चीन के मसले पर पीएम और रक्षामंत्री के बयानों में विरोधाभास क्यों है, वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि भारत ऐसा जहाज है जिसका कप्तान का ध्यान आगे देखने की जगह रियर व्यू मिरर पर है.
राहुल गांधी ने कुछ ही घंटे पहले ट्विटर पर बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाया था और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी. लेकिन अपने इस वीडियो मैसेज के बाद अब राहुल ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,
राहुल के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार को चीन मसले पर घेरा. उन्होंने एक बार फिर पूछा कि क्या वाकई में चीन ने भारत की जमीन पर कदम नहीं रखा था. चौधरी ने कहा,
इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर ये भी आरोप लगाया कि वो सुशांत केस का फायदा बिहार चुनावों में उठाना चाहती है. उन्होंने कहा, बीजेपी सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बिहार चुनावों में राजनीतिक ट्रंप कार्ड की तरह इस्तेमाल कर रही है. रिया चक्रवर्ती को बिना किसी सबूत के अलग-अलग धाराओं में आरोपी बनाया गया है, वो ये साबित करना चाहते हैं कि सिर्फ बीजेपी ही बिहारियों को इंसाफ दिला सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined