advertisement
कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) दिल्ली (Delhi) पहुंच गई है. 108वें दिन यात्रा ने बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में एंट्री की है. कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा अब तक करीब 3 हजार किलोमीटर का सफर पूरा कर चुकी है.
दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है. बड़ी संख्या में बच्चे-बुढ़े, युवा यात्रा में शामिल हो रहे हैं. शनिवार शाम को यात्रा लाल किला पहुंचेगी. जहां राहुल गांधी एक सभा को संबोधित कर सकते हैं.
यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी धर्म के लोग साथ चल रहे हैं. अमीर, गरीब, किसान, मजदूर सब चल रहे हैं. इस यात्रा के अंदर एक हिन्दुस्तान है.
दिल्ली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा बेरोजगारी, महंगाई, डर और नफरत के खिलाफ है. लेकिन केंद्र सरकार की सारी नीतियां डर फैलाने के लिए हैं. ये चाहते हैं कि किसान, मजदूर, युवा सभी के दिलों में डर हो.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने स्कूली छात्रों से भी मुलाकात की.
झारखंड से एक शख्स महात्मा गांधी की वेशभूषा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पैदल ही दिल्ली पहुंचा है.
भारत जोड़ो यात्रा की दिल्ली में एंट्री से पहले हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा.
इस कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ केसी वेणुगोपाल सहित दिल्ली और हरियाणा कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, असमानता और नफरत की राजनीति के खिलाफ, ये राष्ट्रीय जन-आंदोलन सत्ता के सिंहासन तक पहुंचकर करोड़ों लोगों की आशाओं को समेटे है.
दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के आगमन पर यूथ कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं.
7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी. 12 राज्यों से होकर ये यात्रा जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. इस दौरान 3500 किमी. से ज्यादा का सफर तय करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined