मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फोटो के चक्कर में गिरा पत्रकार, राहुल गांधी ने उठाया- वीडियो वायरल

फोटो के चक्कर में गिरा पत्रकार, राहुल गांधी ने उठाया- वीडियो वायरल

राहुल गांधी ने फिसलकर गिरे पत्रकार को खुद दौड़कर उठाया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
राहुल गांधी ने भुवनेश्वर में रैली को किया संबोधित
i
राहुल गांधी ने भुवनेश्वर में रैली को किया संबोधित
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओ़डिशा के भुवनेश्वर में हैं. अपने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए राहुल यहां पहुंचे हैं. लेकिन उनके भुवनेश्वर एयरपोर्ट में उतरते ही कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वीडियो लगातार वायरल हो रही है.

राहुल गांधी के उतरते ही बाहर मीडियाकर्मी उनका इंतजार कर रहे थे. राहुल गांधी के आते ही सभी पत्रकार उनकी फोटो खींचने लगे, तभी इनमें से एक मीडिया फोटोग्राफर फिसलकर नीचे गिर पड़ा. जिसे उठाने के लिए वहां मौजूद तमाम लोग उसकी तरफ बढ़े. लेकिन इन लोगों से पहले राहुल गांधी ने पत्रकार को उठाने के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने खुद सीढ़ियो से नीचे कूदकर फिसलकर गिरे पत्रकार को हाथ दिया और उसे उठाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें पूरा वीडियो

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रैली में बीजेपी पर बोला हमला

राहुल गांधी ने भुवनेश्वर में अपनी रैली में पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, लेकिन ओडिशा की जनता गरीब है. क्योंकि आपका धन आपसे छीनकर 15-20 सबसे बड़े उद्योगपतियों को दिया जाता है. आपका धन आपको नहीं मिलता है. उन्होंने कहा, जैसे ही ओडिशा में कांग्रेस की सरकार आएगी, किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा. यहां किसानों को 2600 रुपये की एमएसपी देंगे. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब में कांग्रेस की सरकारें किसानों को सही दाम दे रही हैं, ये आपका हक है. कोई तोहफा नहीं दिया जा रहा है.

राहुल बोले- पटनायक ने किया करप्शन

राहुल गांधी ने नवीन पटनायक को भी जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'ये वो प्रदेश है जहां आदिवासी व्यक्ति अपनी पत्नी की लाश को 10 किलोमीटर अपनी पीठ पर लेकर जाता है. नवीन पटनायक हेल्थकेयर की बात करते हैं, मगर ओडिशा की सच्चाई बिल्कुल अलग है. ओडिशा में नवीन पटनायक जी ने भ्रष्टाचार किया है. यहां पर नवीन पटनायक जी ने अफसरों की सरकार बनवा रखी है वो आपकी आवाज़ नहीं सुनते'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Jan 2019,05:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT