मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी के हाथों में फिर आ सकती है कांग्रेस की कमान,जल्द फैसला

राहुल गांधी के हाथों में फिर आ सकती है कांग्रेस की कमान,जल्द फैसला

राहुल गांधी को अप्रैल तक एक बार फिर सौंपा जा सकता है पार्टी अध्यक्ष का पद

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
राहुल गांधी को अप्रैल तक एक बार फिर सौंपा जा सकता है पार्टी अध्यक्ष का पद
i
राहुल गांधी को अप्रैल तक एक बार फिर सौंपा जा सकता है पार्टी अध्यक्ष का पद
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अप्रैल में राहुल गांधी की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. ये जानकारी नई दिल्ली में पार्टी सूत्रों की तरफ से दी गई है. बताया जा रहा है कि उन्हें ये जिम्मेदारी बजट सत्र के बाद बैसाखी के आसपास सौंपे जाने की उम्मीद है. बता दें कि राहुल राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने की लाख कोशिशों के बावजूद वो नहीं माने थे और लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था.

पार्टी कर रही अध्यक्ष पर विचार

इससे पहले राहुल गांधी को कई बार मांग उठाए जाने के बाद 2017 में निर्विरोध कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. लेकिन बाद में हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ दिया था. उनकी वापसी को लेकर एक पार्टी नेता ने कहा, "नेता मिजोरम से पोरबंदर तक स्वीकार किया जाने वाला होना चाहिए और पार्टी सभी कारकों पर विचार कर रही है." उन्होंने कहा, "हमारे नेता को चुनने के लिए कोई भी हमें गाइड नहीं कर सकता. ये कोई बाहरी नहीं बल्कि पार्टी ही है जो तय करेगी कि हमारा नेतृत्व कौन करेगा."

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने पिछले साल अगस्त में सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था. कांग्रेस के कई नेता हालांकि पार्टी अध्यक्ष व सीडब्ल्यूसी सदस्यों के चुनाव की मांग कर रहे हैं, जिसमें शशि थरूर भी शामिल हैं. ये नेता सीडब्ल्यूसी के चुनावों की वकालत कर रहे हैं. थरूर ने कहा,

“मैं सीडब्ल्यूसी से कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए नेतृत्व का चुनाव कराने की अपनी अपील को दोहराता हूं.”
शशि थरूर, कांग्रेस नेता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने थरूर और अन्य नेताओं के बयानों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "जो सीडब्ल्यूसी की बात कर रहे हैं, उन्हें उस स्वीकृत प्रस्ताव को पढ़ना चाहिए, जिसने सोनिया गांधी को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया."

निरूपम ने किया गुटबाजी का जिक्र

महाराष्ट्र के नेता संजय निरुपम ने कहा, "परिवार के बाहर से कोई भी इस मोड़ पर कांग्रेस का नेतृत्व नहीं कर सकता. राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं, जो पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं और इसे बचा सकते हैं. अन्य नेता महज किसी समूह के नेता हैं और ऐसे नेता केवल गुटबाजी को बढ़ावा देते हैं." निरुपम का ये रिएक्शन दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के एक इंटरव्यू के बाद आई है, जिसमें दीक्षित ने पार्टी की निरंतर निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं.

दीक्षित ने उन वरिष्ठ नेताओं के नाम भी सुझाए जो पार्टी के लिए निर्णय लेने में 'अधिक' योगदान दे सकते हैं. हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अपने सबसे निचले स्तर पर सिमट गई है और एक बार फिर पार्टी के अंदर से नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष होते तो कई राज्यों में खासतौर पर हरियाणा और महाराष्ट्र में, चुनाव परिणाम बेहतर हो सकते थे.

(इनपुट- आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT