advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आपराधिक मानहानि मामले में गुजरात के सूरत कोर्ट पहुंचे. जहां उनके खिलाफ दर्ज इस मामले पर सुनवाई को 10 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया. अब अगली सुनवाई में राहुल गांधी को आने की जरूरत नहीं है. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा था कि 'सभी चोरों के नाम के आखिर में मोदी ही क्यों होता है?' इस बयान के बाद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया.
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान उन्हें पूछा गया कि क्या वो सभी मोदी चोर वाले बयान पर माफी मांगते हैं? इस पर राहुल गांधी ने नहीं में जवाब दिया. केस दर्ज कराने वाले बीजेपी विधायक के वकील ने बताया,
राहुल गांधी के गुजरात पहुंचने पर उनके स्वागत की भी तैयारियां की गई थीं. एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट परिसर तक पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी के स्वागत में खड़े नजर आए. एयरपोर्ट पर पहले से कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उन्हें रिसीव करने पहुंच गए थे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोरदार स्वागत पर राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के विधायक पुरनेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने मोदी उपनाम वाले सभी लोगों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. उनकी इस शिकायत को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था और राहुल गांधी पर केस चलाया गया. इस मामले की पहली सुनवाई जुलाई में हुई थी, जिसमें राहुल गांधी को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी गई थी. लेकिन इसके बाद कोर्ट ने 10 अक्टूबर को मामले की अगली तारीख तय की थी. जिसमें राहुल गांधी को पहुंचने के निर्देश दिए गए.
बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कई ऐसे बयान दिए थे, जिनकी वजह से उन पर मानहानि के मुकदमे दर्ज किए गए. राहुल पर ऐसे कई मुकदमे चल रहे हैं. उन पर आरएसएस को लेकर दिए गए बयान के चलते मानहानि का मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले राहुल पटना और महाराष्ट्र की कोर्ट में पेश हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Oct 2019,09:29 AM IST