मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी ने ट्विटर पर पॉलिटिक्स को बड़ा दिलचस्प बना दिया है

राहुल गांधी ने ट्विटर पर पॉलिटिक्स को बड़ा दिलचस्प बना दिया है

राहुल गांधी का ट्विटर अवतार बहुत तेजी से बदल रहा है

प्रबुद्ध जैन
पॉलिटिक्स
Updated:
ट्विटर पर छाप छोड़ते राहुल गांधी
i
ट्विटर पर छाप छोड़ते राहुल गांधी
(फोटो: क्विंट /कनिष्क दांगी)

advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बदल रहे हैं. गुजरात के बीते दो दौरों में पुराने राहुल का सिर्फ अक्स दिखाई देता है. बाकी, ये राहुल का वर्जन 2.0 मालूम होता है. अक्सर मुस्कुराते, आंखों में झांकते राहुल अगर चुनावी रैलियों में दमदार दिख रहे हैं तो ट्विटर की दुनिया में भी खासा धमाल मचा रहे हैं. वो मुद्दा पकड़ते हैं, टटोलते हैं और ट्विटर पर एक चकाचक ट्वीट फोड़ डालते हैं. माना कि इसके पीछे भी कोई टीम होगी. माना कि ये अकेले राहुल के ख्याल नहीं लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस और राहुल गांधी की दुनिया में बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है.

राहुल के ट्वीट चकाचक हो रहे हैं

ग्लोबल हंगर इंडेक्स यानी भुखमरी का पता देती रिपोर्ट में भारत की खराब स्थिति क्या सामने आई, राहुल ने मौका नहीं गंवाया. 119 देशों की लिस्ट में भुखमरी के मामले में भारत 100वें नंबर पर है. बीते साल के मुकाबले देश 3 पायदान नीचे लुढ़का है. राहुल गांधी ने इस पर हिंदी गजल के सबसे मजबूत दस्तखतों में शुमार दुष्यंत कुमार का एक शेर ट्वीट कर दिया. और बात जैसे बहुत तीखे तरीके से पार पहुंच गई.

इससे पहले 11 अक्तूबर को राहुल ने एक और जबर्दस्त ट्वीट किया. वैसे बता दें कि इस ट्वीट को वो खेड़ा की चुनावी रैली में बोल चुके थे. राहुल ने मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर हल्ला बोलते हुए लिखा, “2028 में मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर घर देंगे और 2030 में मोदीजी चांद को धरती पर ले आएंगे”

जय शाह मामले पर भी राहुल गांधी ने तीखे लहजे में ट्वीट किया. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने खुद के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जुबान पर बीजेपी को घेरा और जवाबी हमला भी बोल दिया. शब्दों की ये बाजीगरी इससे पहले बहुत कम मौकों पर ही दिखाई दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी की ट्विटर टाइमलाइन सिर्फ सियासी हमलों की आतिशबाजी में नहीं नहाई. उस पर फीफा अंडर 17 को शुभकामनाएं भी दिख जाती हैं और फिल्म 'जाने भी दो यारों के' निर्देशक कुंदन शाह को श्रद्धांजलि भी.

26 सितंबर को राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया. देखते ही देखते करीब 6 हजार लोगों ने उसे रीट्वीट कर दिया. ट्वीट था- इंडियन एक्सप्रेस अखबार में लिखे यशवंत सिन्हा के लेख पर. यशवंत ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के फैसलों पर, नोटबंदी पर, जीएसटी पर सवाल उठाए. राहुल ने इन चीजों का जिक्र किए बिना चुटीले अंदाज में एक ट्वीट किया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते करीब दो महीने में ट्विटर पर 10 लाख फॉलोअर जोड़े हैं. ये सोशल मीडिया में कांग्रेस की बदली रणनीति की झलक है. आने वाले दिनों में जमीन के साथ, सोशल मीडिया पर भी बीजेपी और कांग्रेस की ये लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Oct 2017,06:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT