मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC बनाते वक्त राहुल गांधी की नजर 2019 पर थी या असेंबली चुनावों पर

CWC बनाते वक्त राहुल गांधी की नजर 2019 पर थी या असेंबली चुनावों पर

क्या नई टीम राहुल गांधी को पीएम की कुर्सी तक पहुंचा पाएगी?

नीरज गुप्ता
पॉलिटिक्स
Updated:
क्या नई टीम राहुल गांधी को पीएम की कुर्सी तक पहुंचा पाएगी?
i
क्या नई टीम राहुल गांधी को पीएम की कुर्सी तक पहुंचा पाएगी?
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

युवा कांग्रेस को आगे लेकर जाएंगे लेकिन ये पार्टी के वरिष्ठों के तजुर्बे के बिना नहीं हो सकता. मेरा काम है कि दोनों को साथ लेकर चलूं.
राहुल गांधी, 18 मार्च, 2018 को कांग्रेस महाधिवेशन में

18 मार्च, 2018 को दिल्ली मे हुए कांग्रेस महाधिवेशन के समापन भाषण में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की इस बात से साफ हो गया था कि अगली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) में युवाओं और बुजुर्गों की बराबर भागेदारी होगी. ठीक चार महीने बाद आई कांग्रेस पार्टी की सबसे ताकतवर बॉडी की लिस्ट में ये बात साबित भी हो गई.

कई राज्यों की नुमाइंदगी नहीं

CWC में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोहरा (छत्तीसगढ़), गुलाम नबी आजाद (कश्मीर), मल्लिकार्जुन खड़गे (कर्नाटक), एके एंटनी (केरल), अंबिका सोनी (पंजाब) जैसे वरिष्ठों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्य प्रदेश), जितिन प्रसाद (उत्तर प्रदेश), राजीव साटव (महाराष्ट्र), गौरव गोगोई (असम), आरपीएन सिंह (उत्तर प्रदेश), दीपेंद्र हुड्डा (हरियाणा), रणदीप सुरजेवाला (हरियाणा), अरुण यादव (मध्य प्रदेश) जैसे युवा शामिल हैं.

6 जून, 2017 को दिल्ली में हुई CWC की बैठक(फाइल फोटो: PTI)

इस लिस्ट को देखने में भले लगता हो कि राहुल गांधी की नई टीम में तमाम राज्यों को नुमाइंदगी मिली है लेकिन ऐसा नहीं है.

बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा का एक भी प्रतिनिधि CWC में नहीं है. इन राज्यों में लोकसभा की 126 सीटेंआती हैं. तो अगर CWC को 2019 के आमचुनावों का नेतृत्व करने वाली टीम बताया जा रहा है तो क्या राहुल गांधी ने ये घोषणा कर दी है कि इन राज्यों में कांग्रेस अपना आधार खो चुकी है और 2019 के लिए वो उनकी एजेंडा लिस्ट में नहीं हैं?

या फिर कांग्रेस ने मान लिया है कि 2019 के में इन राज्यों की क्षेत्रिय पार्टियां ही बीजेपी के खिलाफ मोर्चा संभालेंगी और कांग्रेस बस पिछलग्गू बनकर चुनाव में क्षेत्रिय पार्टी का साथ देगी.

विधानसभा चुनावों वाले राज्यों पर नजर-ए-इनायत

CWC की लिस्ट देखकर लगता है कि पार्टी का जोर लोकसभा से ज्यादा इसी साल होने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़े के विधानसभा चुनावों पर है. मध्यप्रदेश से सिंधिया के साथ अरुण यादव, छतीसगढ से मोतीलाल वोरा के साथ ताम्रध्वज साहू और राजस्थान से अशोक गहलोत और जितेंद्र सिंह के साथ रघुवीर मीना को जगह दी गई है.

कमेटी के 51 में से 4 सदस्य हरियाणा से हैं जहां लोकसभा की सिर्फ 10 सीटें हैं. और अगर राहुल और सोनिया गांधी को छोड़ दें तो 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश से भी 4 ही सदस्य हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुलदीप बिश्नोई- चौंकाने वाला नाम

हरियाणा से चुने गए सदस्यों में चौंकाने वाला एक नाम कुलदीप बिश्नोई का है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे बिश्नोई को मार्च, 2007 में सोनिया गांधी पर जुबानी हमला करने के बाद कांग्रेस से बाहर कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने हरियाणा जनतांत्रिक कांग्रेस नाम से अलग पार्टी बनाई और हरियाणा में कांग्रेस के खिलाफ झंडा बुलंद करते रहे.

लेकिन अप्रैल, 2016 में कुलदीप ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया. बिश्नोई समाज की नुमाइंदगी करने वाले कुलदीप का सीडब्लूसी में नाम सिर्फ और सिर्फ अगले साल होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर है.

महिला आरक्षण- अपना घर शीशे का दूसरों पर पत्थर

अब राहुल गांधी की नई टीम में महिलाओं को नुमाइंदगी की बात. संसद का मॉनसून सत्र शुरु होने से दो दिन पहले राहुल गांधी ने ये ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा कि ‘ क्या हमारे प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण के सुधारक हैं? ये वक्त है किवो पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर अपने कहे पर अमल करें और संसद में महिला आरक्षण बिल पास करवाएं. कांग्रेस उन्हें बिना शर्त समर्थन करेगी.’

महिला आरक्षण बिल यानी लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण को मंजूरी देने वाला बिल. इसके बाद महिला कांग्रेस ने इसी मांग के साथ धरना-प्रदर्शन भी किया. सबने कहा कि कांग्रेस महिला आरक्षण को लेकर बेहद गंभीर है.

लेकिन CWC की लिस्ट आते ही कांग्रेस और राहुल गांधी निशाने पर आ गए. 51 की लिस्ट में, अगर सोनिया गांधी को छोड़ दें, तो सिर्फ 6 महिलाएं हैं. यानी महज 14%. साफ है कि सोशल मीडिया से लेकर नेताओं के बयानों तक सक्रिय राजनीति मे महिलाओं की नुमाइंदगी बढ़ाने की राहुल की मांग पर सवाल खड़े होने ही थे.

अगर पार्टी ने ये मुद्दा महिला वोटरों को रिझाने के लिए उठाया था तो अपने ही हाथों उसकी हवा निकाल दी.

लंबे इंतजार के बाद बनी राहुल गांधी की नई टीम के बारे में कहा गया कि वो 2019 के चुनावों में पार्टी की अगुवाई करेगी. लेकिन इसे देखकर किसी चमत्कार की उम्मीद तो नहीं जगती.

सुनिए कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी का समापन भाषण

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Jul 2018,05:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT