advertisement
शुक्रवार का दिन सदन के भीतर भले ही गरमारगरमी का रहा हो. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाकर सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, राहुल गांधी ने सदन में अपने भाषण की शुरुआत मोदी सरकार पर आरोपों से की. लेकिन आखिर में राहुल गांधी ने बीजेपी को असहिष्णुता के मुद्दे पर घेरा. इसी दौरान राहुल ने अपना भाषण खत्म किया और पीएम मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगा लिया.
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दिए गए भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘ आप (बीजेपी) लोगों के अंदर मेरे लिए नफरत है. आप मुझे पप्पू और बहुत गालियां देकर बुला सकते हैं. लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है.’
राहुल गांधी की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो अपने साथी सांसदों को आंख मारते हुए नजर आ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Jul 2018,02:22 PM IST