advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 3 दिन के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वो लगातार रैलियां कर रहे हैं. ऐसे में इन रैलियों की पल-पल की जानकारी देने के लिए द क्विंट के रिपोर्टर नीरज गुप्ता वहां मौजूद हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए, राहुल ने कहा,"पीएम ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त हमला किया है."
राहुल ने रोजगार का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, “हर रोज 20,000 नए युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं. सरकार उसमें से सिर्फ 400 लोगों को रोजगार दे पाती है.”
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल ने कहा, “किसानों को उनकी फसल के लिए सही दाम नहीं मिल रहे हैं.”
राहुल ने नोटबंदी का मामला उठाते हुए कहा कि इससे किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
राहुल को हार्दिक पटेल का मिला साथ
गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल जी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है. जय श्री कृष्णा”
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. वो द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर में पूजा के लिए पहुंच चुके हैं.
राहुल गांधी द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर में प्रार्थना करने के साथ ही अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि द्वारका के मीठापुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वो भगवान कृष्ण के मंदिर में जाएंगे.
मंदिर में पूजा करने के बाद गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत वह सड़क मार्ग से सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करेंगे. राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों पर लोगों को संबोधित करेंगे.
राहुल सोमवार शाम जामनगर जाएंगे जहां वो रात में रुकेंगे. 26 सितंबर को वो धरोल और टंकारा से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे. दोपहर में राजकोट पहुंचने पर वो व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे.
मंगलवार को राहुल राजकोट में रुकेंगे, अगली सुबह वह चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे और फिर खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान खत्म करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सौराष्ट्र दौरे के बाद वह उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, जिसके लिए तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Sep 2017,10:07 AM IST