मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी बोले, ‘PM के दिल में कमजोर और गरीबों के लिए जगह नहीं’

राहुल गांधी बोले, ‘PM के दिल में कमजोर और गरीबों के लिए जगह नहीं’

गुजरात में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:


मिशन गुजरात पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
i
मिशन गुजरात पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
(फोटो: @INCIndia)

advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 3 दिन के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वो लगातार रैलियां कर रहे हैं. ऐसे में इन रैलियों की पल-पल की जानकारी देने के लिए द क्विंट के रिपोर्टर नीरज गुप्ता वहां मौजूद हैं.

राहुल गांधी का बीजेपी सरकार पर वार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए, राहुल ने कहा,"पीएम ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त हमला किया है."

राहुल ने रोजगार का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, “हर रोज 20,000 नए युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं. सरकार उसमें से सिर्फ 400 लोगों को रोजगार दे पाती है.”

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल ने कहा, “किसानों को उनकी फसल के लिए सही दाम नहीं मिल रहे हैं.”

राहुल ने नोटबंदी का मामला उठाते हुए कहा कि इससे किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.

हिंदुस्तान में जो भी कमजोर है, जो भी गरीब है, उनके लिए पीएम मोदी के दिल में जगह नहीं है. लेकिन जो भी अमीर है उनके लिए सभी दरवाजे खुले हैं.
राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस

बैलगाड़ी से रैली में पहुंचे राहुल गांधी

बैलगाड़ी पर राहुल गांधी(फोटो: इंस्टाग्राम)

द्वारका मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा

राहुल को हार्दिक पटेल का मिला साथ

गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल जी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है. जय श्री कृष्णा”

राहुल का आज का कार्यक्रम

(फोटो: @INCIndia)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

द्वारका मंदिर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. वो द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर में पूजा के लिए पहुंच चुके हैं.

द्वारका मंदिर में पूजा से करेंगे अभियान की शुरुआत

राहुल गांधी द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर में प्रार्थना करने के साथ ही अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि द्वारका के मीठापुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वो भगवान कृष्ण के मंदिर में जाएंगे.

मंदिर में पूजा करने के बाद गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत वह सड़क मार्ग से सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करेंगे. राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों पर लोगों को संबोधित करेंगे.

शाम को जामनगर जाएंगे राहुल

राहुल सोमवार शाम जामनगर जाएंगे जहां वो रात में रुकेंगे. 26 सितंबर को वो धरोल और टंकारा से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे. दोपहर में राजकोट पहुंचने पर वो व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे.

मंगलवार को राहुल राजकोट में रुकेंगे, अगली सुबह वह चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे और फिर खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान खत्म करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सौराष्ट्र दौरे के बाद वह उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, जिसके लिए तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Sep 2017,10:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT