मेंबर्स के लिए
lock close icon

राहुल गांधी LIVE। पीएम मोदी का ध्यान नौकरियों पर नहीं

राहुल गांधी अपने इस दौरे में मध्य गुजरात के 7 जिलों की 35 से ज्यादा विधानसभा सीटों से होकर गुजरेंगे.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन
i
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. उन्होंने वडोदरा में छात्रों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी और राज्य सरकार ने शिक्षा के फोकस को प्रोफिट बना दिया है. गुजरात में सब लोग यही कह रहे हैं कि यहां शिक्षा और स्वास्थ्य में वास्तव में कोई काम नहीं हुआ है.”

राहुल ने ये भी कहा कि अगर उनकी सरकार गुजरात में आती है तो वो शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देंगे.

छात्रों के साथ राहुल का संवाद

राहुल गांधी ने बीएचयू में महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज और पत्रकारों पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पब्लिक सेक्टर को बीजेपी खत्म करती जा रही है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन (फोटो: @INCIndia)
सरकार अपना काम नहीं कर रही है, बीजेपी को बड़े कारोबारियों से ज्यादा मतलब है न कि छोटे कारोबारियों और किसानों से.
राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस

राहुल का पीएम और अमित शाह पर वार

राहुल ने मीडिया की एक रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी के टर्नओवर में भारी इजाफा हुआ है.

राहुल गांधी ने कहा

वही व्यक्ति जिसने कहा था न खाऊंगा, न खाने दूंगा, अच्छा दूसरी भी बात बोली थी मैं हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं, मैं चौकीदार बनना चाहता हूं, कहां गया वो चौकीदार.

रोजगार पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में हर 24 घंटे में 30 हजार युवा जॉब मार्केट में आते हैं लेकिन नौकरी सिर्फ 450 को ही मिल पाती है, वहीं चीन हर दिन 50 हजार युवाओं को जॉब दे रही है. ऐसे में भारत चाहे तो चीन को पीछे छोड़ सकता है लेकिन ये सरकार इसके लिए तैयार ही नहीं है.

राहुल गांधी अपने इस दौरे में मध्य गुजरात के 7 जिलों की 35 से ज्यादा विधानसभा सीटों से होकर गुजरेंगे. इस साल दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. बीते दो दशक से गुजरात में कांग्रेस सत्ता से बाहर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Oct 2017,08:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT