advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यशवंत सिन्हा के लिखे लेख पर टिप्पणी करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर वार किया है.
उन्होंने लिखा, ''लेडीज एंड जेंटलमैन, ये आपके को-पायलट और वित्तमंत्री बोल रहे हैं. कृप्या अपनी सीट बेल्ट बांध लें और मजबूती से सीट पर बैठें. क्योंकि हमारे प्लेन के पंख गिर चुके हैं.''
राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है. इसकी शुरुआत राहुल गांधी सुरेंद्र नगर जिले के चामुंडा मंदिर से की.
सुबह 10 बजे: सुरेंद्र नगर में श्री चामुंडा माताजी मंदिर के दर्शन
11 बजे: किसान सभा को संबोधित करेंगे
दोपहर 12 बजे: छोबरी गांव में गांववालों के साथ चौपाल
1 बजे: कॉर्नर मीटिंग, राजकोट
3:30 बजे: राजकोट में श्री खोडालधाम मंदिर जाएंगे
4 बजे: राजकोट में पब्लिक मीटिंग
इससे पहले दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने शाम को कारोबारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में ईमानदार नेता होना सबसे मुश्किल काम है.
राहुल ने सरदार पटेल की प्रस्तावित मूर्ति को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा.
उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी के 'विकास' पर तंज भी कसा. पटेल समुदाय का गढ़ माने जाने वाले सौराष्ट्र में राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा ' ये विकास को पता नहीं क्या हो गया है?'
मंगलवार को राहुल गांधी राजकोट में नवरात्र गरबा उत्सव में पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सोलंकी और अशोक गहलोत भी वहां मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Sep 2017,08:38 AM IST