advertisement
गीता में लिखा है-
काम करो फल की चिंता मत करो,
लेकिन मोदी जी ने इसे बदल दिया है वो कहते हैं- “फल सब खा जाओ और काम की चिंता मत करो..”
ये कहना है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का. हिमाचल प्रदेश में चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से 3 दिन के हिमाचल दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की शुरुआत गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में मत्था टेककर की.
राहुल ने पांवटा साहिब में एक सभा को संबोधित किया. राहुल ने सभा की शुरुआत पीएम मोदी पर ताना मारते हुए किया. उन्होंने कहा कि गुजरात के व्यापारी नरेंद्र मोदी के नोटबंदी और जीएसटी लागू करने से काफी नाराज हैं.
राहुल गांधी ने इस दौरान कांग्रेसियों को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करने का निर्देश भी दिया.
राहुल ने हिमाचल में कांग्रेस की सरकार की खूबियां गिनाते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने 60 हजार रोजगार मुहैया करवाया. वहीं गुजरात में सिर्फ 10 हजार लोगों को रोजगार ही मिल सका. हिमाचल प्रदेश में 7 सौ स्कूल बनाए गए है और एक भी स्कूल बंद नही हुआ है. वहीं गुजरात में 13 हजार स्कूल बंद किए गए हैं.
राहुल गांधी ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि क्या नोटबंदी के वक्त आपको बैंक के लाइन में सूट बूट वाले लोग दिखे थे? नहीं दिखें होंगे. उस लाइन में आम लोग गरीब लोग खड़े थे.
बता दें कि 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. एेसे में बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. अभी हाल ही में पीएम मोदी भी दो दिन की हिमाचल दौरे पर थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Nov 2017,02:35 PM IST