advertisement
बर्लिन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये दोनों मिलकर भारत में नफरत फैलाने का काम कर रही है. लोगों को तोड़ने का काम कर रही है. लेकिन हमारी पार्टी कांग्रेस हिन्दुस्तान के लोगों को जोड़ने का काम कर रही है.
गुरुवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस को संबोधित करने के दौरान उन्होंने यह बयान दिया. तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनके संबोधन का लाइव ब्रॉडकॉस्ट नहीं हो पाया था.
बर्लिन में अपने इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, आज हिन्दुस्तान में जो सरकार है वह दूसरे तरीके से काम करती है. बीजेपी-आरएसएस के लोग हमारे ही देश को बांटने में लगे हैं. हमारे ही देश में नफरत फैला रहे हैं. हमारा काम देश को जोड़ना है और आगे बढ़ाना है.
रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी सरकार कांग्रेस अध्यक्ष के निशाने पर रही. चीन से तुलना करते हुए राहुल ने कहा, हमारा मुकाबला चीन है, लेकिन रोजगार देने के मामले में भारत सरकार चीन से काफी पीछे है.
राहुल ने गुरु नानक जी के सिद्धांतों से कांग्रेस की तुलना करते हुए कहा, जो गुरु नानक जी करते थे, उन्हीं की सोच लेकर आज हम काम करते हैं. जैसे वह लोगों को जोड़ने का काम करते थे, वैसे ही कांग्रेस पार्टी सभी को जोड़ने का काम करती है. कांग्रेस सबके लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि मेरी सोच मुझे गुरु नानक जी से मिली.
राहुल ने पंजाबियों को अपना सच्चा दोस्त बताते हुए उनकी काफी तारीफ की. राहुल ने कहा, जब जरूरत पड़ी थी. तो आप सभी लोग मिलकर हमारे साथ लड़े और पंजाब में मेरी सरकार बनाई. जब मुश्किल होती है, उस समय जो आपके साथ खड़ा हो वही सच्चा दोस्त होता, आपने यह कर दिखाया.
ये भी पढ़ें- जर्मनी में बोले राहुल, नोटबंदी-GST की वजह से हो रही है लिंचिंग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Aug 2018,01:38 PM IST