Home News Politics राहुल गांधी ने किया केदारनाथ धाम का दर्शन, श्रद्धालुओं के बीच की चाय सेवा। Photos
राहुल गांधी ने किया केदारनाथ धाम का दर्शन, श्रद्धालुओं के बीच की चाय सेवा। Photos
Rahul Gandhi Kedarnath Dhma Photos: 5 नवंबर को राहुल गांधी उत्तराखंड के तीन दिन के सफर पर निकले थे.
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
i
राहुल गांधी ने किया केदारनाथ धाम का दर्शन, श्रद्धालुओं के बीच की चाय सेवा। Photos
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) पहुंचे. यहां पर उन्होंने केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) में पूजा की और उसके बाद कतार में इंतजार कर रहे तीर्थयात्रियों को चाय बांटी. राहुल गांधी, 5 नवंबर को उत्तराखंड के दो दिन के सफर पर निकले थे. देखिए केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी की शानदार तस्वीरें...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं जहां उन्होंने केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
केदारनाथ पहुंचकर प्रार्थना करते हुए राहुल गांधी
(फोटो- क्विंट हिंदी)
केदारनाथ मंदिर के बाहर खड़े तीर्थयात्रियों से मुलाकात करते राहुल गांधी.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जब राहुल गांधी तीर्थयात्रियों को भीड़ में चाय बांट रहे थे, तो एक व्यक्ति ने पूछा, "सर, हमने आपको टीवी पर देखा है, यह पहली बार है जब हम आपको सामने से देख रहे हैं. क्या मैं आपके साथ एक सेल्फी ले सकता हूं!"
(फोटो- क्विंट हिंदी)
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी एक निजी हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आज मैंने उत्तराखंड पहुंचकर केदारनाथ धाम में दर्शन किए.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
केदारनाथ पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि कष्ट हरें केदार, काल हरें महाकाल, मोहब्बत से भरा और निर्भय रहे मेरा भारत सदैव, हर हर महादेव."
(फोटो- क्विंट हिंदी)
केदारनाथ मंदिर के बाहर राहुल गांधी को 'चाय सेवा' करते हुए देखा गया. पहाड़ी मंदिर में प्रार्थना करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे तीर्थयात्रियों को राहुल ने चाय पिलाई.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने लिखा- केदारनाथ धाम पहुंच कर महादेव के दर्शन और श्रद्धालुओं के बीच चाय सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ.