advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बुधवार को राजस्थान के बांसवाड़ा से कांग्रेस के 'किसान आक्रोश आंदोलन' की शुरुआत करेंगे. इस आंदोलन के जरिये कांग्रेस देशभर में हो रही किसानों की आत्महत्याओं का मुद्दा उठाएगी. बांसबाड़ा से शुरू हो रहा यह आंदोलन देशभर में चलेगा.
कांग्रेस उपाध्यक्ष दिल्ली से दोपहर 12 बजे राजस्थान के बांसबाड़ा पहुंचेंगे. यहां वह एक किसान रैली को संबोधित कर आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे.
कांग्रेस कर्ज के चलते किसानों की आत्महत्या के मुद्दे को संसद में भी उठाएगी. राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान में पिछले काफी समय से किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन राज्य और केंद्र दोनों ही सरकारें इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों के मुद्दे को संसद में भी उठा रही है.
पायलट ने कहा कि देशभर में हो रहे किसान आत्महत्या के मामलों को देखते हुए कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने जा रही है. कांग्रेस सूत्रों की मानें, तो पहले ये आंदोलन राजस्थान में लॉन्च होगा, इसके बाद इसे देश के बाकी राज्यों में भी किसानों के मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाएगा.
पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों से किसानों के आत्महत्या करने के मामले आ रहे हैं. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों के आत्महत्या करने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
बीते दिनों मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की काफी आलोचना हुई थी. वहीं महाराष्ट्र में किसानों के आंदोलन के बाद फडणवीस सरकार ने भी कर्जमाफी का ऐलान किया था.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Jul 2017,08:56 AM IST