advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायानाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी हरियाणा में 14 अक्टूबर को चुनाव प्रचार कर सकते हैं. इससे पहले राहुल गांधी मुंबई में 13 अक्टूबर को चुनावी रैली को भी संबोधित कर सकते हैं. ये जानकारी कांग्रेस के पार्टी सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी और पार्टी के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.
ये खबर तब आई है जब बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 2 राज्यों में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले विदेश में छुट्टियां मनाने का तंज कस रहे हैं. बुधवार को हरियाणा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था और छुट्टियां मनाने की बात भी कही थी.
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के ताजा बयान के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. सलमान खुर्शीद ने कहा राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए था और ऐसे मुश्किलों के बीच छोड़कर नहीं जाना चाहिए था.
सलमान खुर्शीद के इस बयान के जवाब में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ऐसे मसले उनको पार्टी स्तर पर उठाने चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined