advertisement
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो तमिलनाडु के कुछ छात्रों के साथ डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल ने बताया है कि उन्होंने सेंट जोसेफ स्कूल के दोस्तों के साथ डिनर और बातचीत की. ये सभी छात्र दिल्ली आए थे, जहां राहुल ने उनसे मुलाकात की. लेकिन इस दौरान राहुल से एक शख्स ने पूछा कि वो अगर प्रधानमंत्री बने तो सबसे पहले क्या करेंगे?
राहुल गांधी ने इस शख्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, वो सबसे पहले महिलाओं को आरक्षण देने का काम करेंगे. इसके अलावा इसी सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि, अगर कोई उनसे पूछे कि अपने बच्चे को कौन सी एक चीज सिखाएं तो उनका जवाब होगा- विनम्रता... क्योंकि विनम्रता ऐसी है, जिससे आपको समझ आती है.
राहुल गांधी ने कुछ महीने पहले तमिलनाडु के सेंट जोसेफ स्कूल का दौरा किया था. तब इन्हीं छात्रों के साथ राहुल के डांस का वीडियो भी सामने आया था. राहुल गांधी ने अब जो अपना वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पहले ये छात्र दिल्ली दौरे पर आए थे, इसी दौरान वो मुझसे मिलने पहुंचे. हम सबकी काफी अच्छी बातचीत हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined