मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"कुछ भी हो जाए, मेरा कर्तव्य वही रहेगा, आईडिया ऑफ इंडिया को बचाइए"- राहुल गांधी

"कुछ भी हो जाए, मेरा कर्तव्य वही रहेगा, आईडिया ऑफ इंडिया को बचाइए"- राहुल गांधी

Rahul Gandhi Defamation Case: गुजरात की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>राहुल गांधी</p></div>
i

राहुल गांधी

(फाइल फोटो- पीटीआई)

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है. मोदी सरनेम केस में शुक्रवार, 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर रोक लगा दी. इसके साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी अब बहाल हो जाएगी.

गुजरात की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके चलते उनकी सांसदी चली गई थी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कई नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर

कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "कुछ भी हो जाए, मेरा कर्तव्य वही रहेगा. आईडिया ऑफ इंडिया को बचाइए."

प्रियंका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट किया, "तीन चीजें ज्यादा देर तक छुप नहीं सकतीं: सूर्य, चंद्रमा और सत्य. माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद. सत्यमेव जयते."

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, "न्याय मिल गया है, लोकतंत्र की जीत हुई है, संविधान को बरकरार रखा गया है."

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि, "बीजेपी की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बावजूद राहुल गांधी ने हार मानने, झुकने या दबने से इंकार करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास जताया. यह बीजेपी और उनके गुलामों के लिए एक सबक है: आप भले ही सबसे घटिया हरकत कर सकते हैं लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे."

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल गई. यह जीत सच्चाई की जीत है. उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत का आभार जताया.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शायराना अंदाजा में कहा, "अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो"

अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है. यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है.

'आ रहा हूं... सवाल जारी रहेंगे'

राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "आ रहा हूं... सवाल जारी रहेंगे."

बाकी पार्टियों के नेताओं ने भी दी बधाईयां

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बाकी पार्टियों के नेता भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सजा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT