मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मध्य प्रदेश के ‘मन की बात’ सुनकर सरकार चलाएगी कांग्रेसः राहुल

मध्य प्रदेश के ‘मन की बात’ सुनकर सरकार चलाएगी कांग्रेसः राहुल

मध्य प्रदेश में चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी की अहम रैली

नीरज गुप्ता
पॉलिटिक्स
Updated:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
i
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
(फोटोः INC4India)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कसा पीएम मोदी पर तंज

राहुल के आरोपों पर सीएम शिवराज का पलटवार

रीवा के बैकुंठपुर रैली में क्या बोले राहुल गांधी?

  • लोकसभा में नरेन्द्र मोदी जी ने 3 बार जमीन अधिग्रहण बिल को खत्म करने की कोशिश की और कांग्रेस ने इसका विरोध किया.
  • जैसे ही हमारी सरकार मध्य प्रदेश में आएगी, किसानों को मार्केट रेट से चार गुना ज्यादा पैसा मिलेगा
  • पीएम मोदी ने बैंक का पूरा का पूरा पैसा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या के हाथ में दे दिया
  • अगर आपको इलाज की जरुरत है तो मध्य प्रदेश में नहीं करा सकते, क्योंकि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को शिवराज सरकार ने नष्ट कर रखा है
  • दूसरी बात शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था को बीजेपी की सरकार ने बेचने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी आपका पैसा आपकी शिक्षा और स्वास्थ्य में डालने का काम करेगी
  • मध्य प्रदेश में 440 वोल्ट वाला अंडर करंट है. यहां बदलाव आएगा और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. हम आपके मन की बात सुनेंगे और उस पर काम करेंगे
  • मैं इस मंच से चुनौती देता हूं कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश की जनता को मेरे सवालों का जवाब दें
  • नरेन्द्र मोदी ने खुद हिंदुस्तान के उद्योगपतियों का 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये माफ किया है. लेकिन वो कहते हैं हिंदुस्तान के किसानों का एक रुपया माफ नहीं करेंगे
  • मध्य प्रदेश के किसानों, यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी, 10 दिन के अंदर आपका कर्जा माफ कर देगी और ये अहसान नहीं होगा क्योंकि, ये आपका हक है. हम सिर्फ अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे
  • जैसे ही शिवराज चौहान जी स्टेज पर आते हैं, मध्य प्रदेश का 5 साल का बच्चा भी कहता है देखो घोषणा मशीन आई है. काम नहीं है...सिर्फ घोषणाएं हैं.
  • ऐसी सरकार का क्या फायदा जो, गरीबों की मदद नहीं कर सकती. मध्य प्रदेश की सरकार सिर्फ अमीरों के बारे में सोचती है
  • मध्य प्रदेश में लाखों लोग संविदा पर काम करते हैं. उनको हमेशा रोजगार खोने का डर लगा रहता है, वो रात को सो नहीं पाते हैं. कांग्रेस की सरकार में ऐसा नहीं होगा
  • चलिए एक साथ चलते हैं...पहले मध्य प्रदेश में और फिर हिंदुस्तान में सरकार बदलते हैं

राफेल पर राहुल ने पीएम मोदी से मांगे इन दो सवालों के जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश दौरे के दूसरे दिन रीवा के बैकुंठपुर से पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो चोरी करता है वो आंख में आंख मिलाकर बात नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'देश का युवा इस बात को समझ गया है कि मोदीजी मंच से एक के बाद एक झूठे वादे करते हैं और मोदीजी की नीयत साफ नहीं है.’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को राफेल पर दो सवाल देने की चुनौती दी. राहुल ने कहा, ‘मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं कि आप युवाओं को इन सवालों का जवाब दें-

  • 45,000 करोड़ के कर्ज वाले को राफेल हवाई जहाज का कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया?
  • 526 करोड़ का हवाई जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदा?

तस्वीरों मेंः रीवा के बैकुंठपुर में राहुल की रैली

टिकट बंटवारे को लेकर सुनिए बैकुंठपुर की एक कांग्रेस कार्यकर्ता की राय

मध्य प्रदेश दौरे पर राहुल गांधी, ये है शुक्रवार का कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजेः रीवा सर्किट हाउस से बस से रवाना होंगे
  • सुबह 11:30 बजेः साईंपुर मोड़ पहुंचेंगे
  • सुबह 11:50 बजेः बारोन गांव पहुंचेंगे
  • दोपहर 01:00 बजेः बैकुंठपुर में लोगों से मुलाकात करेंगे
  • दोपहर 01:55 बजेः लंच
  • दोपहर 03:25 बजेः लाल गांव में नुक्कड़ सभा करेंगे
  • दोपहर 04:45 बजेः चुमारी में नुक्कड़ सभा करेंगे

राहुल का रीवा में रोड शो, सड़कों पर उतरी हजारों की भीड़

BJP पर राहुल की चुटकी, कहा- कमल का नाश करने जा रहे हैं कमलनाथ

सतना में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनके पास कमलनाथ है, जो कमल का नाश करने जा रहे हैं. राहुल ने कहा, ‘कमलनाथ जी का नाम अच्छा है....कमलनाथजी कमल का नाश करने जा रहे हैं. हमारे पास एक्सपीरिएंस (कमलनाथ) और युवा (ज्योतिरादित्य) दोहरी ताकत है, दोंनो मिलकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं.’

संकल्प यात्रा के दौरान सतना में क्या बोले राहुल गांधी?

  • पीएम मोदी उद्योगपतियों का पैसा माफ कर सकते हैं, पर किसानों का नहीं
  • MP में सत्ता में आए तो 10 दिन में किसानों का कर्ज होगा माफ
  • कांग्रेस सरकार आई तो व्यापम और ई-टेंडरिंग घोटाला करने वाले जेल में होंगे
  • हिंदुस्तान ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा खो दिया है. अब उनके मन की बात कोई नहीं सुनता
  • हम आपको मन की बात नहीं सुनाना चाहते, हम जनता के मन की बात सुनकर सरकार चलाना चाहते हैं
  • कांग्रेस का मुख्यमंत्री होगा, वो मध्य प्रदेश के लोगों के मन की बात सुनकर सरकार चलाएगा
  • कांग्रेस के CM का काम मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना होगा
  • मोदी जी ने युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. लेकिन, जहां देखो मेड इन चाईना है. युवाओं को रोजगार नहीं है
  • मोदी जी कहते हैं कि सरदार पटेल की सबसे बड़ी मूर्ति बनाकर गुजरात में लगवाऊंगा लेकिन, पता चला कि उनकी मूर्ति के पीछे मेड इन चाईना लिखा है। मोदी जी ने क्या अपमान किया है सरदार पटेल का
  • कांग्रेस सरकार बनने पर मोबाइल में लिखा होगा मेड इन मध्य प्रदेश
  • नरेन्द्र मोदी जी मंच पर आते हैं तो हर कोई देखता है कि आज कोई न कोई झूठ बोलकर ही जाएंगे
  • मध्य प्रदेश में जब शिवराज सिंह चौहान मंच पर आते हैं तो, सब लोग देखते हैं कि घोषणा मशीन आयी है
  • राहुल गांधी बोले- हम 15 लाख रुपये देने का वादा कभी नहीं करेंगे
  • हम हर जिले में आपके खेतों के पास फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवाएंगे. हम मध्य प्रदेश को फूड प्रोसेसिंग में पहले नंबर पर पहुंचाकर दिखा देंगे

संकल्प यात्रा के दौरान सतना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

सतना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का सीएम शिवराज पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संकल्प यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के सतना में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य के सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने शिवराज को ‘घोषणा मशीन’ करार दिया.

राहुल ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर को देखकर लोग कहते थे कि ‘रन मशीन’ आई है. शिवराज सिंह चौहान आते हैं तो लोग कहते हैं ‘घोषणा मशीन’ आई है. नरेंद्र मोदी आते हैं तो कहते हैं ‘झूठ मशीन’ आई है.’

मध्य प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस की नेता शोभा ओझा ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि BSP और कांग्रेस के बीच सब खत्म हो गया. मायावती जी से गठबंधन को लेकर बात चल रही है’

सतना में राहुल की रैली से पहले राफेल पर समर्थकों ने भी पीएम को घेरा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चित्रकूट के बाद सतना में राहुल की रैली

राहुल ने चित्रकूट में सभा को संबोधित किया. अब थोड़ी ही देर में राहुल सतना में रैली करेंगे. सतना पहुंचने से पहले राहुल ने पीएम मोदी और अनिल अंबानी पर तंज कसा है. राहुल ने ट्वीट कर कहा है,

मोदी-अंबानी का देखो खेल,

HAL से छीन लिया राफेल

धन्नासेठों की कैसी भक्ति

घटा दिया सेना की शक्ति

जिस अफसर ने चोरी से रोका

ठगों के सरदार ने उसको ठोका

पिट्ठुओं को मिली शाबाशी

सेठों ने उड़ती चिड़िया फांसी

जन-जन में फैल रही है सनसनी मिलकर रोकेंगे लुटेरों की कंपनी.

राहुल बोले- शिवराज सिंह चौहान योजना मशीन हैं

राहुल उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश आज कुपोषण और भ्रष्टाचार में नंबर वन बन गया है. शिवराज सिंह चौहान योजना मशीन हैं, जहां जाते हैं वहां किसी ना किसी योजना की घोषणा कर देते हैं.

MP में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज होगा माफ- राहुल

राहुल ने चित्रकूट में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आते ही किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी सरकार बनने के बाद वहां 10 दिनों के अंदर किसानों कर्ज माफ किया गया.

राफेल डील पर राहुल गांधी ने फिर पीएम पर बोला हमला

राहुल गांधी ने कहा-

पीएम मोदी ने देश के युवाओं का भरोसा तोड़ा है. राफेल डील के मामले में भ्रष्टाचार हुआ है. इस डील पर फैसला प्रधानमंत्री ने लिया है और फायदा उसी व्यक्ति को मिला है, जो प्रधानमंत्री का करीबी है. PM मोदी ने पुराना कॉन्ट्रैक्ट HAL से छीनकर अपने दोस्त को डील दी. राफेल डील में बड़ा घोटाला हुआ है और पीएम मोदी ने अंबानी को फायदा पहुंचाया है. पीएम मोदी ने देश के साथ विश्वासघात किया और विश्वास खोया है. राफेल डील को लेकर जब मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात की तो उन्होंने कहा कि डील में कोई सीक्रेट वाली बात नहीं है, आपकी सरकार बताना चाहे तो वह बता सकती है. लेकिन मोदी सरकार देश से सच छिपा रही है.

मेरे सवाल का जवाब नहीं है पीएम के पास- राहुल

राहुल ने कहा, “HAL लाखों लोगों को रोजगार देता है लेकिन HAL की जगह राफेल के लिए 12 दिन पहले बनी अंबानी की कंपनी को मौका दिया.” राहुल ने कहा कि 536 करोड़ के जहाज को नरेंद्र मोदी ने 1600 करोड़ में खरीदा. नरेंद्र मोदी अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डालना चाहते थे. मैंने पीएम मोदी से चार सवाल पूछा था कि आपने एसएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीन कर अनिल अंबानी को क्यों दे दिया. आपने हिंदुस्तान के साथ धोखा क्यों किया. मगर मेरे सवालों का पीएम मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया. जब आंख से मिलाकर मैंने नरेंद्र मोदी से बात की तो वह कभी इधर देखे- कभी उधर देखे. लेकिन मेरे आंख से आंख मिलाकर बात नहीं कर पाए.

"पीएम मोदी ने देश का पैसा अंबानी को दिया"

राहुल गांधी ने चित्रकूट में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, “कांग्रेस ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था. लेकिन पीएम मोदी ने किसानों को कुछ नहीं दिया. लोगों ने उन्हें ये सोचकर वोट दिया कि मोदी जी देश के गरीब, किसान और युवाओं को 15 लाख रुपये देंगे लेकिन एेसा नहीं हुआ. लोगों को सिर्फ धोखा मिला. ”

राहुल बोले- पीएम मोदी ने सरदार पटेल का किया अपमान

राहुल ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा,

पीएम मोदी ने सरदार पटेल का अपमान किया है. मोदी जी सरदार पटेल की मूर्ति बनावाने की बात करते हैं, लेकिन उनकी मूर्ति मेड इन इंडिया नहीं मेड इन चीन बनवा रहे हैं मोदी जी. मोदी जी की सरकार 24 घंटे में सिर्फ भारत के 450 युवाओं को जॉब देती है वहीं चीन में 50 हजार युवाओं को जॉब मिलता है.

राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम

27 सितंबर की सुबह करीब 11.00 बजे चित्रकूट आएंगे और 11.20 बजे कामतानाथ मंदिर में दर्शन करेंगे

दोपहर 12 बजे चित्रकूट में कार्नर मीटिंग करेंगे

12.50 पर चित्रकूट से सतना के लिए रवाना होंगे

सतना में 2.10 बजे रैली को संबोधित करेंगे

3.15 बजे बस से रीवा रवाना होंगे

शाम 5 बजे रीवा शहर में रोड़ शो करेंगे

शाम 6.30 बजे सिरमोर सर्कल, रीवा में रैली करेंगे

कांग्रेस-BSP गठबंधन के 'दरवाजे' नहीं हुए बंद

राहुल की रैली के लिए सतना पहुंची कांग्रेस नेता शोभा अोझा ने क्विंट से खास बातचीत में बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर मायावती और कांग्रेस में बातचीत जारी है.

उन्होंने कहा,

मायावती जी के साथ बातचीत जारी है. अभी एेसा नहीं कह सकते कि सब कुछ खत्म हो गया. गठबंधन होता है बहुत अच्छा नहीं होता है तब भी कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

हारी सीटों पर होगा राहुल का फोकस

मायावती ने जिन 22 उम्मीदवारों की घोषणा की उनमें से 10 विंध्य इलाके के हैं. लेकिन 17 सितंबर को भोपाल में हुए राहुल के ‘मेगा शो’ से कांग्रेस खेमे में उत्साह है. कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक-

“राहुल गांधी के 27-28 सितंबर के दौरे के दौरान हमारा मकसद हारी हुई सीटों पर फोकस करने का होगा. मायावती फैक्टर कांग्रेस का गणित नहीं बिगाड़ेगा क्योंकि लोग बीजेपी से नाराज हैं और कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहते हैं.”  

BSP फैक्टर

लेकिन खास बात ये है कि साल 2013 में पूरे सूबे में सिर्फ 4 सीट जीतने वाली मायावती की पार्टी बीएसपी ने 2 सीटें इसी विंध्य इलाके में जीती थीं. हालांकि वो दोनों सीटें एससी के लिए रिजर्व सीटें थीं. लेकिन उत्तर प्रदेश की सरहद से लगा ये इलाका बीएसपी के असर वाला माना जाता रहा है.

पिछले कुछ महीनों से माना जा रहा था कि कांग्रेस और बीएसपी और कांग्रेस एमपी में मिलकर चुनाव लड़े तो बीजेपी के लिए खासी मुश्किल खड़ी होगी. लेकिन मायावती ने अलग चुनाव लड़ने की घोषणा करके इस संभावना को खत्म कर दिया है. उन्होंने 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है.

विंध्य क्यों है अहम?

2013 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 165 जीतकर बीजेपी ने कांग्रेस को जबरदस्त मात दी थी. कांग्रेस के हिस्से सिर्फ 58 सीट आई थीं.

लेकिन कांग्रेस पार्टी ने विंध्य इलाके में बेहतर प्रदर्शन किया था. इस इलाके के सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया जिलों में असेंबली की 30 सीटें आती हैं. 2013 में कांग्रेस ने 12 सीट इन्हीं 30 में से जीती थीं. बीजेपी को 16 पर जीत मिली थी.

मध्य प्रदेश दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 27 और 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वह सतना और रीवा में रोड शो करेंगे. इस दौरे की शुरुआत सतना के चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर के दर्शन से होगी. ये सूबे का ‘विंध्य’ इलाका कहलाता है.

इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का विंध्य दौरा कई मायनों में अहम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Sep 2018,07:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT