advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन से खरीद को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को निशाने पर लिया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा है, ''तथ्य झूठ नहीं बोलते.'' इसके आगे उन्होंने कहा है, '' बीजेपी कहती है: मेक इन इंडिया. बीजेपी करती है: चीन से खरीद.''
राहुल ने इस ट्वीट में एक ग्राफ भी शेयर किया है, जिसमें यूपीए और एनडीए सरकारों के दौरान चीन से आयात की तुलना की गई है.
बता दें कि राहुल अलग-अलग मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार एनडीए सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले पर भी सरकार को घेरने में लगे हैं.
राहुल ने 29 जून को एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, ''सरकार पेट्रोल-डीजल से मुनाफाखोरी बंद करे, एक्साइज दर तुरंत घटाए और दाम कम करे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined