advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. मीडिया के सामने आकर राहुल ने बताया कि, मैं आज जो किसानों की समस्या है, जो दिल्ली के चारों ओर हो रहा है और बजट पर अपने प्वाइंट्स रखना चाहता हूं.
किसानों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, सबसे पहला सवाल कि सरकार किलाबंदी क्यों कर रही है? क्या ये किसानों से डरते हैं? क्या किसान दुश्मन हैं, मैंने कहा है कि किसान हिंदुस्तान की शक्ति हैं. इसे दबाना, मारना और धमकाना सरकार का काम नहीं है. सरकार का काम बातचीत से इस समस्या को सुलझाना है. ये हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है. राहुल ने कहा,
राहुल ने बजट पर सरकार को घेरते हुए कहा कि, “बजट को लेकर मेरी उम्मीद थी कि सरकार देश के 99 फीसदी लोगों को मदद देगी. ये बजट 1 फीसदी आबादी का बजट है. जो हमारे एमएसएमई के लोग हैं, किसान हैं, वर्कर हैं, उन सबसे आपने पैसा छीनकर उन्हीं 5-10 लोगों की जेब में डाल दिया है. प्राइवेटाइजेशन की बात कर रहे हैं तो उससे भी उनको फायदा मिलेगा.” राहुल ने आगे कहा-
चीन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, “मेरे लिए सबसे जरूरी बात ये है कि चीन हिंदुस्तान के अंदर आता है, हजारों किलोमीटर हमारी जमीन ले जाता है और आप चीन को ये मैसेज देते हो कि हम डिफेंस का बजट नहीं बढ़ाएंगे. चीन को ये मैसेज दिया कि आप अंदर आ सकते हो, जो करना है करो. हम अपनी सेना को सपोर्ट नहीं करेंगे. जो हमारे जवान लद्दाख में हैं, जो पायलट्स हैं, उन्हें आज लग रहा होगा कि हमारे सामने इतनी बड़ी मुश्किल है और हमारी सरकार फोर्सेस को पैसा नहीं दे रही है. जो हमारा पैसा है, वो उन पांच-दस लोगों लोगों को दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की कमिटमेंट 110 फीसदी होनी चाहिए, क्योंकि सेना की कमिटमेंट 100 फीसदी है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined