मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डोभाल-यी बातचीत: राहुल ने भारत और चीन के बयान शेयर कर पूछे ये सवाल

डोभाल-यी बातचीत: राहुल ने भारत और चीन के बयान शेयर कर पूछे ये सवाल

NSA अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच हाल ही में फोन पर हुई थी बातचीत

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र में सत्तारूढ़ BJP पर निशाना
i
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र में सत्तारूढ़ BJP पर निशाना
(फोटो:PTI)

advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच हाल ही में फोन पर हुई बातचीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे हैं. राहुल ने एक ट्वीट करके इस बातचीत पर दोनों देशों की तरफ से जारी बयानों की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ''राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर है. इसकी रक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य है.'' यह कहते हुए राहुल ने पूछा है, ''पहले की यथास्थिति पर जोर क्यों नहीं दिया गया?''

राहुल ने यह भी पूछा है, ''चीन को हमारे क्षेत्र में 20 निहत्थे जवानों की हत्या को सही ठहराने की अनुमति क्यों दी गई? गलवान घाटी की क्षेत्रीय संप्रभुता का कोई जिक्र क्यों नहीं है?''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल ने चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान का एक हिस्सा हाईलाइट भी किया है. जिसमें लिखा गया है, ‘’चीन-भारत सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में गलवान घाटी में हाल ही में जो हुआ, उसका सही और गलत होना बहुत स्पष्ट है. चीन दृढ़ता के साथ अपनी संप्रभुता और सीमावर्ती इलाकों में शांति की रक्षा करना जारी रखेगा.’’

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि डोभाल और वांग के बीच रविवार को फोन पर बातचीत हुई थी. डोभाल और वांग दोनों देशों के बीच सीमा वार्ता से संबंधित विशेष प्रतिनिधि हैं.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में इस बातचीत को ‘‘खुली और विचारों का व्यापक आदान-प्रदान’’ करार दिया और कहा कि डोभाल और वांग इस बात पर सहमत हुए कि दोनों पक्षों को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करना चाहिए.

मंत्रालय ने कहा कि डोभाल और वांग ने दोहराया कि दोनों पक्षों को एलएसी का पूरा सम्मान और इसका कड़ा अनुसरण सुनिश्चित करना चाहिए और यथास्थिति को बदलने के लिए कोई एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.

चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए स्पष्ट और गहन विचार-विमर्श किया और सकारात्मक आम सहमति पर पहुंचे.'' इसमें आगे कहा गया है,

‘’दोनों पक्षों ने हाल में सैन्य और कूटनीतिक बैठकों में हासिल प्रगति का स्वागत किया और बातचीत एवं विचार-विमर्श जारी रखने पर सहमति जताई. उन्होंने चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच कमांडर स्तर पर हुई बातचीत में बनी सहमति पर तुरंत कार्रवाई किए जाने और जल्द से जल्द सैनिकों के पीछे हटाने के काम को पूरा किये जाने पर जोर दिया.’’
चीनी विदेश मंत्रालय

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर भारत और चीन के बीच पिछले कई हफ्तों से गतिरोध चल रहा है. इस बीच 15-16 जून की रात दोनों देशों के बीच गलवानी घाटी में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक कर्नल सहित भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. इस झड़प में चीनी सेना को भी नुकसान पहुंचने की खबरें हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Jul 2020,01:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT