advertisement
प्रधानमंत्री, राहुल गांधी जैसे बड़े नेता धड़ाधड़ इंटरव्यू दे रहे हैं. इंटरव्यूज में एक-दूसरे पर आरोप लगाना, चुटकी लेना भी एजेंडे में है. अब राहुल गांधी ने न्यूज नेशन को दिए एक इंटरव्यू में इसी चैनल पर दिए गए पीएम के इंटरव्यू को लेकर चुटकी ली है. पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले एंकर दीपक चौरसिया ही राहुल गांधी का भी इंटरव्यू ले रहे थे. अब दोनों के बीच क्या बातचीत हुई जरा देखिए-
एंकर- मेरा सवाल ये है कि प्रियंका गांधी ने कहा था कि जीएसटी और नोटबंदी पर चुनाव हो जाए, दो दौर के चुनाव हो जाए. हमने ये सवाल पीएम से पूछा था, तो उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर चुनाव यूपी में हो चुका है, वहां 3/4 बहुमत से हमने चुनाव जीता. उन्होंने कहा कि जीएसटी पर चुनाव गुजरात में लड़ा गया और चुनाव बीजेपी ने जीता.
राहुल गांधी ने एंकर का सवाल सुनते ही तपाक से जवाब दिया.
राहुल गांधी- ये जो जवाब था, प्रधानमंत्री की नोटशीट पर था, वो जो कागज था उनके हाथ में, उसमें ये जवाब लिखा हुआ था या नहीं लिखा था?
एंकर - राहुल जी, नोटशीट में तो उनकी सिर्फ कविता लिखी थी.
राहुल गांधी - हां-हां,मगर जो उनकी नोटशीट थी, उसमें तो सवाल भी लिखे थे, वो तो पूरे इंटरनेट पर है, मेरा कहना है कि ये जो उनका जवाब है वो नोटशीट पर था या उनकी मेमोरी से आया?
साफ है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बता दिया.
प्रधानमंत्री ने न्यूज चैनल न्यूज नेशन को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. उस इंटरव्यू में एंकर ने पीएम से पूछा था - मैं कवि नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने पिछले 5 सालों में कुछ लिखा है?
जवाब में मोदी कहते हैं -''आज भी मैंने हिमाचल से आते हुए रास्ते में एक कविता लिखी. शायद मेरी फाइल पड़ी होगी, साथ है?' फिर वो अपने स्टाफ की ओर देखते हैं और इशारों में फाइल मांगते हैं. जिन पन्नों पर कविता लिखी थी, वो मिलने के बाद पीएम मोदी उठाकर दिखाते हैं और कहते हैं कि काफी रफ है, अभी तो ऐसे ही टेढ़े मेढ़े अछरों में लिखा पड़ा है. एंकर कहते हैं कि अच्छा है लोगों को आपकी हैंडराइटिंग दिख जाएगी. इस पर मोदी एक बार फिर कागज को हवा में लहराते हुए कहते हैं कि लोगों को मेरी हैंडराइटिंग पसंद नहीं आएगी.
राहुल गांधी ने जैसे ही एंकर से प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में रखे उस पन्ने का जिक्र किया. एंकर ने सफाई में कहा कि जो पूरा इंटरव्यू हुआ था उसमें पीएम मोदी ने कविता को छोड़कर कहीं भी नोटशीट नहीं देखी थी. ये सुनते ही राहुल गांधी कहते हैं कि अगर आपको डर लग रहा है तो आप इस हिस्से को एडिट कर लीजिए. मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मैं परमिशन देता हूं आप इस हिस्से को एडिट कर लीजिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined