advertisement
कोविड वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया पीएम से सवाल पूछा है-
राहुल में पीएम मोदी को एक लेटर भी लिखा है. जिसमें उन्होंने कुल सात मांग की हैं. राहुल गांधी ने अपील की है कि वैक्सीन निर्माताओं को आर्थिक मदद देनी चाहिए, हर किसी को वैक्सीन लगवाने की छूट मिलनी . राहुल ने प्रधानमंत्री से कोरोना के टीके के निर्यात पर रोक लगाने और सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस से लेकर 14 अप्रैल, बाबा साहब आंबेडकर के जन्मदिन तक देश में 'टीका उत्सव' मनाने की बात की थी. जिसको लेकर राहुल गांधी ने कटाक्ष किया है. देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और कई राज्यों में वैक्सीन की भारी कमी देखी जा सकती है.
देश में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है. यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,31,968 नए मामले और 780 मौतें दर्ज हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,79,608 हो गई है और भारत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों में दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना: देश में सिर्फ 5 दिनों में करीब 6 लाख नए केस, ये है ट्रेंड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Apr 2021,01:43 PM IST