मेंबर्स के लिए
lock close icon

राहुल गांधी ने रीलॉन्च किया नेशनल हेराल्ड 

नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर को कांग्रेस ने एक बार फिर से लॉन्च किया है

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
(फोटोः Twitter)
i
(फोटोः Twitter)
null

advertisement

नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर को कांग्रेस ने एक बार फिर से लॉन्च किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी में बेंगलुरू में इसका स्मारक एडिशन लॉन्च किया गया. यह अखबार दिल्ली से साप्ताहिक प्रकाशित किया जाएगा. अखबार का प्रिंट संस्करण 9 सितंबर, 19 38 में शुरू किया गया था, उस समय के संपादक पंडित जवाहरलाल नेहरू थे, लेकिन बाद में वित्तीय बाधाओं के कारण इसे 2008 में बंद कर दिया गया था.

हेराल्ड दिल्ली और लखनऊ से प्रकाशित होने वाला अंग्रेजी समाचार-पत्र था. आजादी की लड़ाई में इस अखबार ने अहम भूमिका अदा की. प्रधानमंत्री बनने तक नेहरू नेशनल हेराल्ड बोर्ड के चेयरमैन रहे. आजादी के बाद भी नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का मुखपत्र बना रहा.

इससे पहले राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि आज युवा मोदी से उनके वादे को लेकर जवाब पूछ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले पांच सालों में भारत को बेरोजगारी का उच्चतम स्तर दिया है. 

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर मीडिया की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में जो लोग सच के साथ हैं उन्हें दबाया जा रहा है. राहुल ने कहा कि दलितों को मारा जा रहा है और अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नेशनल हेराल्ड निर्भीक होकर सच लिखेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT