मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी का पर्रिकर को जवाब, मैंने पुराने बयान का किया था जिक्र

राहुल गांधी का पर्रिकर को जवाब, मैंने पुराने बयान का किया था जिक्र

राहुल गांधी ने फिर राफेल मुद्दे पर खोला मोर्चा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर जमकर निशाना साधा था 
i
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर जमकर निशाना साधा था 
(फोटो: The Quint)

advertisement

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक लेटर लिखकर राहुल गांधी के इस दावे को गलत करार दिया था कि मंगलवार को उनके और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच राफेल पर चर्चा हुई थी. जिसके बाद अब राहुल गांधी ने भी उन्हें एक लेटर लिखा है. उन्होंने कहा है कि इस बात पर बेवजह विवाद खड़ा किया गया. उन्होंने लिखा कि मैंने आपके पुराने बयान का हवाला दिया था.

इससे पहले राहुल गांधी ने मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करने के ठीक बाद राफेल के मुद्दे पर कहा था कि पर्रिकर को इस डील में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने कुछ ही घंटों के बाद दिल्ली में भी अपने इस बयान को वापस दोहराया था. जिसके बाद कयास लगाए गए कि उन्होंने पर्रिकर से मुलाकात और बातचीत के आधार पर यह बयान दिया है. 

क्या बोले थे पर्रिकर

गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मीडिया रिपोर्ट्स को देखते हुए राहुल गांधी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने लिखा, मुझे दुख हो रहा है कि इस मुलाकात का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की गई. आपने मेरे साथ सिर्फ 5 मिनट बिताए, जिसमें राफेल का कोई भी जिक्र नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नजरें नहीं मिला पाए पीएम

राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में युवा क्रांति यात्रा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर तीर छोड़े. उन्होंने कहा, राफेल पर हमने सिर्फ 3-4 सवाल पूछे थे. लेकिन कभी यूं देखे, कभी इधर देखे, कभी उधर देखे, कभी यहां देखे कभी वहां. चौकीदार कुछ भी करके आंख में आंख नहीं मिला पाया.

यहां पढ़ें राफेल पर क्या बोले राहुल गांधी

  • अनिल अंबानी को मदद करने के लिये पूरी की पूरी बातचीत की धज्जियां उड़ा दी मोदी जी ने. अब सच्चाई को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं.
  • पूरा देश जानता है कि आप नीरव मोदी को नीरव भाई कहते हो.
  • पिछले 5 साल में आपने अपने 15 दोस्तों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये कर्जा माफ कर दिया.
  • ये सच्चाई हिंदुस्तान की सरकार के अंदर से आ रही हैं. रक्षा मंत्रालय के सब लोगों को, सरकार के पूरे ढांचे को नरेन्द्र मोदी जी ने बायपास किया है.
  • हम समझते हैं कि मीडिया पर दबाव है लेकिन आप अच्छी तरह सुन लीजिए सच्चाई को बदला नहीं जा सकता है और राफेल की सच्चाई धीरे-धीरे हिंदुस्तान की जनता के सामने आ रही है.
  • फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि मोदी जी ने उन्हें कहा दुनिया की सबसे बड़ी डिफेंस डील में यदि फ्रांस की सरकार को कॉन्ट्रैक्ट चाहिए तो उन्हें अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट देना ही होगा
  • नरेन्द्र मोदी जी ने वादा किया था कि युवाओं को 56 इंच की छाती वाला प्रधानमंत्री हर साल 2 करोड़ रोजगार देगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 Jan 2019,04:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT