मेंबर्स के लिए
lock close icon

राहुल गांधी की सलाह पर स्मृति ईरानी का पलटवार

राहुल गांधी ने ट्विटर पर पीएम मोदी को दी थी सलाह, स्मृति ईरानी ने किया पलटवार 

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फोटो कोलाजः Quint Hindi)
i
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फोटो कोलाजः Quint Hindi)
null

advertisement

नौकरशाहों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर पीएम मोदी की नसीहत के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष की सलाह पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. दरअसल, पीएम मोदी ने अफसरों को नसीहत दी थी कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल आत्मप्रशंसा के बजाय लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए करें. इस पर राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा कि पीएम को पहले खुद इसकी मिसाल पेश करनी चाहिए.

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मिसाल देकर अगुवाई करना निश्चित तौर पर बेहतर होता है. उन्होंने यह टिप्पणी पीएम मोदी के उस बयान पर की, जिसमें उन्होंने अफसरों से कहा था कि जरूरत से ज्यादा ऑनलाइन न रहें और सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए करें.

राहुल ने जब पीएम मोदी पर निशाना साधा तो मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ने तुरंत इसका जवाब दिया. उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'देखो यह कौन कह रहा है.'

मोदी सरकार जनता से जुड़ने के लिए सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं. खुद पीएम मोदी देश में टि्वटर और इंस्ट्राग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT