advertisement
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल ने कहा वो जो कह रही हैं वो बीजेपी और आरएसएस की आत्मा में है, मैं इस पर क्या कह सकता हूं. मैं ऐसी महिला पर कोई टिप्पणी करके अपना वक्त नहीं बर्बाद करना चाहता.
राहुल गांधी ने प्रज्ञा ठाकुर पर एक ट्वीट भी किया-
प्रज्ञा के इस बयान के बाद बवाल मच गया. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने विरोध जताया, जिसके बाद पार्टी को प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा. सिंह ठाकुर को डिफेंस की सलाहकार समिति से बाहर निकालने का फैसला किया गया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात की जानकारी दी है.
प्रज्ञा के बयान को लेकर नड्डा ने कहा, ‘’संसद में उनका (प्रज्ञा का) बयान निंदनीय था. बीजेपी कभी भी ऐसे बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती.’
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त करार दिया था जिसकी वजह से बड़ा राजनीतिक विवाद मचा था. बाद में उन्होंने अपने बयान के लिये माफी भी मांगी थी. मगर अब उन्होंने गोडसे को लेकर लोकसभा में विवादित बयान दिया है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा में गोडसे पर विवादित बयान के बाद प्रज्ञा ठाकुर पर एक्शन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Nov 2019,11:40 AM IST