मेंबर्स के लिए
lock close icon

BJP कुछ नहीं बना सकती बस बिगाड़ सकती है: राहुल गांधी

देश में मंदी और जाती नौकरियों पर राहुल ने जताई है चिंता

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
राहुल गांधी ने ट्वीट किया GIF
i
राहुल गांधी ने ट्वीट किया GIF
(फोटो : क्विंट हिंदी )

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी कुछ बना नहीं सकती लेकिन सब बर्बाद कर सकती है. राहुल गांधी ने एक gif भी ट्वीट किया है जिसमें कई सारी खबरों की हेडलाइन्स हैं. ये सभी खबरें उन कंपनियों की है, जो बीते कुछ सालों में या तो बंद होने की कगार पर है या आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी सरकार कुछ भी नहीं बना सकती. दशकों की मेहनत और लगन के बाद जो सब बना उसे ही बर्बाद कर सकती है.’’

मंदी और छंटनी की रिपोर्ट्स का GIF किया ट्वीट

राहुल गांधी ने जो GIF ट्वीट किया है, उसमें रेलवे के तीन लाख कर्मचारियों के निकाले जाने की रिपोर्ट, जुलाई महीने में ऑटो मोबाइल सेक्टर में आई मंदी, L&T के चेयरमैन की चेतावनी भी है जिसमें कहा गया था कि देश में आर्थिक मंदी आने वाली है. वो खबर भी है जिसमें कहा गया है जुलाई में बीएसएनएल-एमटीएनएल अपने 1 लाख 98 हजार कर्मचारियों की सैलरी नहीं दे पा रही.

बीते दिनों ऐसी खबरें आई थी, जिनमें कहा गया था कि रेलवे एक लाख कर्मचारियों को वीआरएस देकर उनकी छुट्टी करना चाहता है. हालांकि बाद में रेलवे ने इस बात से इनकार कर दिया था और सफाई दी कि वो ऐसा कुछ भी प्लान नहीं कर रहा है. दूसरी ओर जुलाई में रिपोर्ट्स आई कि भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारी मंदी देखी गई. 

‘ प्रधानमंत्री जी! पटरी से उतर गई है इकनॉमी’

राहुल गांधी ने इससे पहले भी ट्वीट कर देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. 1 अगस्त को राहुल ने एक रिपोर्ट ट्वीट करते हुए लिखा. ‘‘मिस्टर पीएम, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है और सुरंग की दूसरी ओर से भी कोई रोशनी नजर नहीं आ रही. अगर आपकी नाकाम वित्त मंत्री आपको बताए कि रोशनी है तो यकीन मानिए कि दूसरी तरफ से तेजी से मंदी की ट्रेन आ रही है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT