advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी कुछ बना नहीं सकती लेकिन सब बर्बाद कर सकती है. राहुल गांधी ने एक gif भी ट्वीट किया है जिसमें कई सारी खबरों की हेडलाइन्स हैं. ये सभी खबरें उन कंपनियों की है, जो बीते कुछ सालों में या तो बंद होने की कगार पर है या आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.
राहुल गांधी ने जो GIF ट्वीट किया है, उसमें रेलवे के तीन लाख कर्मचारियों के निकाले जाने की रिपोर्ट, जुलाई महीने में ऑटो मोबाइल सेक्टर में आई मंदी, L&T के चेयरमैन की चेतावनी भी है जिसमें कहा गया था कि देश में आर्थिक मंदी आने वाली है. वो खबर भी है जिसमें कहा गया है जुलाई में बीएसएनएल-एमटीएनएल अपने 1 लाख 98 हजार कर्मचारियों की सैलरी नहीं दे पा रही.
राहुल गांधी ने इससे पहले भी ट्वीट कर देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. 1 अगस्त को राहुल ने एक रिपोर्ट ट्वीट करते हुए लिखा. ‘‘मिस्टर पीएम, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है और सुरंग की दूसरी ओर से भी कोई रोशनी नजर नहीं आ रही. अगर आपकी नाकाम वित्त मंत्री आपको बताए कि रोशनी है तो यकीन मानिए कि दूसरी तरफ से तेजी से मंदी की ट्रेन आ रही है.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined