advertisement
कर्नाटक के ताजा हालातों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. गांधी ने कर्नाटक में बीजेपी नेता येदियुरप्पा के सीएम पद की शपथ लेने के दौरान ट्वीट किया. इस ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि एक ओर बीजेपी जीत का जश्न मना रही है और दूसरी ओर देश लोकतंत्र की हार का शोक मना रहा है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत न होने के बावजूद कर्नाटक में सरकार बनाने पर अड़ी है. यह संविधान के साथ मजाक है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी 'खोखली जीत' का जश्न मनाएगी, दूसरी तरफ देश 'लोकतंत्र की हार' का शोक मनाएगा.
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ले ली है. बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी. लेकिन देर रात को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की अर्जी खारिज कर दिया.
सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि येदियुरप्पा पहले से तय समय पर ही शपथ लेंगे. येदियुरप्पा ने तय समय पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
ये भी पढ़ेंः येदियुरप्पा के शपथ के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार रात हुई सुनवाई के बाद बीजेपी नेता बीएस येद्दियुरप्पा के कनार्टक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. देर रात दो बजकर 11 मिनट से गुरुवार सुबह पांच बजकर 58 मिनट तक चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ किया कि राज्य में शपथ ग्रहण और सरकार के गठन की प्रक्रिया न्यायालय के समक्ष इस मामले के अंतिम फैसले का विषय होगा.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एसके बोबडे और जस्टिस अशोक भूषण की एक विशेष बैंच ने केंद्र को येदियुरप्पा द्वारा प्रदेश के राज्यपाल वजुभाई वाला के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए भेजे गए दो पत्र अदालत में पेश करने के लिए कहा है क्योंकि मामले का फैसला करने के लिए उसका अवलोकन करना आवश्यक है.
पीठ ने कहा , कोर्ट बीएस येद्दियुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने के संबंध में कोई आदेश नहीं दे रहा है. अगर वह शपथ लेते हैं तो यह प्रक्रिया कोर्ट के सामने इस मामले के अंतिम फैसले का विषय होगा. जेडीएस की ओर से कोर्ट में पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस बात पर जोर दिया की शपथ ग्रहण समारोह पर पर रोक लगाया जाना चाहिए या इसे स्थगित किया जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 May 2018,09:46 AM IST