मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी पर कटाक्ष, मोहब्बत का संदेश.. राहुल गांधी की US यात्रा शुरू | Photos

PM मोदी पर कटाक्ष, मोहब्बत का संदेश.. राहुल गांधी की US यात्रा शुरू | Photos

Rahul Gandhi ने कहा हम नफरत को नफरत से नहीं काट सकते. प्यार से हम नफरत को दूर करेंगे.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>राहुल गांधी की US यात्रा</p></div>
i

राहुल गांधी की US यात्रा

(फोटो: कांग्रेस)

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. वे मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया. राहुल गांधी की यात्रा के लिए रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट जारी किया गया था. राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की एक अदालत की ओर से आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद राहुल गांधी ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे. दिल्ली की अदालत ने राहुल गांधी को 10 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के लिए एनओसी जारी किया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. वे मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी लोगों को डरा रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू हुई, क्योंकि लोगों से जुड़ने के लिए हमें जितने भी साधनों की जरूरत थी, उन सभी पर बीजेपी-आरएसएस का नियंत्रण था.

(फोटो: कांग्रेस)

राहुल गांधी ने कहा कि आज के दौर में भारत में मुसलमानों के साथ जो हो रहा है, वही यूपी में दलितों के साथ हो रहा है लेकिन हम इसे चुनौती देंगे, इससे लड़ेंगे.

(फोटो: कांग्रेस)

राहुल गांधी ने कहा “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे" मुस्लिम समुदाय इसे महसूस करता है. यह सभी अल्पसंख्यकों के साथ किया जा रहा है. सिख, दलित और आदिवासी सभी ऐसा ही महसूस कर रहे है. हर कोई पूछ रहा है कि क्या चल रहा है? मुसलमान इसे अधिक महसूस करते हैं क्योंकि यह उनकी ओर अधिक टारगेट किया जा रहा है.

(फोटो: कांग्रेस)

राहुल गांधी ने कहा हम नफरत को नफरत से नहीं काट सकते. प्यार से हम नफरत को दूर करेंगे. भारत नफरत में विश्वास नहीं करता. यह मीडिया, एजेंसियों और प्रशासन पर नियंत्रण रखने वाले लोगों का एक छोटा समूह है जो नफरत में विश्वास करता है.”

(फोटो: कांग्रेस)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की, लेकिन इसका प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. यह इसलिए हुआ क्योंकि भारत जोड़ो का आइडिया सबके दिलों में है.

(फोटो: कांग्रेस)

राहुल ने कहा भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो सोंचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें लगता है कि वे भगवान से ज़्यादा जानते हैं. वे भगवान के सामने बैठकर उन्हें भी समझा सकते हैं. पीएम मोदी भी उनमें से एक हैं. जब वे वैज्ञानिक के पास जाते हैं तो उन्हें विज्ञान के बारे में बताते हैं, जब वे इतिहासकार के पास जाते हैं तो उन्हें इतिहास के बारे में बताते हैं, आर्मी को युद्ध के बारे में एयरफोर्स को उड़ने के बारे में सबको सबकुछ बताते हैं.

(फोटो: कांग्रेस)

राहुल ने कहा हम वूमेन बिल के लिए कमिटेड हैं. हम पिछली सरकार में उसे लाना चाहते थे लेकिन कुछ हमारे सहयोगी पार्टियां उस पर तैयार नहीं थीं लेकिन मुझे विश्वास है कि हम अलगी सराकार में लाने के लिए कमिटेड हैं. महिलाओं को सशक्त करेंगे, सरकार में हिस्सा देंगे, बिजनेस स्पेस देंगे, उन्हें पॉवर देंगे.

(फोटो: कांग्रेस)

राहुल गांधी ने कहा मुझे लगता है कि नई संसद भवन का उद्घाटन असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये है. बेरोजगारी, महँगाई, नफरत, शिक्षा संस्थानों में कमी जैसे मुद्दों पर बीजेपी चर्चा करना नहीं चाहती है. इसलिये इन सब मुद्दों कि आगे किया जा रहा है

(फोटो: कांग्रेस)

इस दौरान राहुल गाँधी बच्चों के साथ भी नजर आए.

(फोटो: कांग्रेस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT