advertisement
ट्विटर, फेसबुक यूपी के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और पुलिस का बयान भी सामने आ चुका है. इन सबके बीच इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी तो सीएम योगी उन्हें नसीहत देते नजर आए.
घटना से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने इसे शर्मनाक बताया था और कहा कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा नहीं कर सकते हैं.
राहुल गांधी के इस ट्वीट को रीट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनपर सोशल मीडिया पर 'जहर' फैलाने का आरोप लगाया. योगी आदित्यनाथ का आरोप है कि राहुल गांधी यूपी की जनता को 'बदनाम' कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर चल रही इस बहस में यूपी कांग्रेस की तरफ से सीएम योगी के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा गया-
इन सबके बाद अब दोनों ही पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता भी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
ट्विटर पर एक बुजुर्ग अब्दुल समद का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग उन्हें मारते दिख रहे हैं. वीडियो में एक शख्स बुजुर्ग की दाढ़ी काटते हुए भी दिख रहा है. थप्पड़, डंडों से पिटाई की जा रही है.
गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त परवेश गुज्जर की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी, दो और अभियुक्तों कल्लू और आदिल की गिरफ्तारी कई गई है.
पुलिस की तरफ से जारी बयान में ये बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता 'ताबीज' बनाने को लेकर विवाद में हुई थी
इस बारे में क्विंट हिंदी से बातचीत में लोनी बॉर्डर थाने की तरफ से दावा किया गया कि घटना में कोई कम्युनल ऐंगल नहीं है, क्योंकि मारपीट करने वालों में से ज्यादातर लोग मुस्लिम थे. जिन्होंने इसमें मारपीट की उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया है. जो नहीं मिले हैं उन्हें भी तलाशा जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Jun 2021,09:22 PM IST