मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: उपचुनाव से पहले एक और कांग्रेस विधायक का इस्तीफा,BJP में शामिल

MP: उपचुनाव से पहले एक और कांग्रेस विधायक का इस्तीफा,BJP में शामिल

इससे पहले 22 कांग्रेस विधायकों ने सिंधिया के साथ दिया था इस्तीफा, फिर 3 और विधायकों ने भी छोड़ी थी कांग्रेस

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो: PTI)

advertisement

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को रविवार को एक और झटका लगा, जब दमोह विधानसभा क्षेत्र के विधायक राहुल लोधी ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपनी सदस्यता से इस्तीफा सौंपा. इसके बाद वे बीजेपी के प्रदेश दफ्तर पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में बीजेपी के सदस्य बने.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि दमोह से विधायक राहुल लोधी ने दो दिन पहले इस्तीफा देने की बात कही थी, जिस पर उन्हें सोच विचार करने को कहा गया था, राहुल लोधी ने शनिवार को फिर अपना इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की. रविवार को नवमीं के दिन उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया.

दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

बता दें राहुल लोधी ने पिछले चुनावों में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया को चुनाव हराया था.

शिवराज सिंह ने किया राहुल का स्वागत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल लोधी का स्वागत करते हुए कहा, "कांग्रेस से मोह भंग होने के कारण, उम्मीदें टूटने के कारण, विकास की ललक जिनके मन में है ऐसे साथी कांग्रेस छोड़ रहे हैं. आज राहुल विधायकी से इस्तीफा देकर आए बीजेपी में आएए हैं. मैं बीजेपी में आपका स्वागत करता हूं."

बता दें कि राज्य में 22 विधायकों ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा था, जिससे कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. यह विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक थे. उसके बाद तीन और विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

पढ़ें ये भी: भारतीय प्रतिक्रिया से डर गया गया चीन, दूर हुई गलतफहमी: मोहन भागवत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT