advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं. रास्ते में पुलिस ने उनके काफिले को रोका, जिसके बाद राहुल और प्रियंका पैदल ही निकल पड़े.
डीएनडी बॉर्डर पर सुबह से ही पुलिस का पहरा बना हुआ था और इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी उन्हें यूपी में एंट्री नहीं मिलेंगी.
प्रियंका गांधी ने पीड़िता के घरवालों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के पुलिस द्वारा "जबरन दाह संस्कार" करने को "शर्मनाक" करार दिया था. उन्होंने 19 साल की पीड़िता के दाह संस्कार की एक समाचार रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, "दलितों पर अत्याचार करना एक शर्मनाक कदम है, हमारी लड़ाई इस घृणित सोच के खिलाफ है"
बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच हाथरस के पैतृक गांव में बुधवार को दलित युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- बलरामपुर रेप पर बोलीं मायावती-UP में गुंडाराज, इस्तीफा दें योगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Oct 2020,01:18 PM IST